GirlFriend, बीवी और बेटे की हत्या के बाद पश्चाताप करने तीर्थ पर निकला कातिल

बलरामपुर जिले में चार माह पहले तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के मंडला से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पत्नी, बेटी और प्रेमिका को एक ही दिन में मौत के घाट उतारा था.

CrimeTak

16 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

Chhattisgarh Crime News: बलरामपुर जिले में चार माहिने पहले तिहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के मंडला से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पत्नी, बेटी और प्रेमिका को एक ही दिन में मौत के घाट उतारा था. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था. इतना ही पाप के पाप के प्रायश्चित के लिए मध्य प्रदेश तीर्थस्थलों पर जाकर पूजा-पाठ भी की थी.

मामला बलरामपुर जिले के रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के सोनहत गांव का है. यहां रहने वाला आरोपी क्षत्रपति वर्मा बीते जुलाई में वाड्रफनगर में किराए के मकान में रहने वाली अपनी प्रेमिका को पहले नींद की गोली खिलाकर गला रेता. उसके बाद रघुनाथ नगर थाना के सोनहत में रहने वाली पत्नी और मासूम बच्ची का भी गला रेतकर हत्या कर दी थी.

वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरोर हो गया था. पुलिस ने उसे मंडला से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने घटना का कारण बताया कि पत्नी पर चरित्र संदेह होने और प्रेमिका द्वारा वादा खिलाफी करने के कारण हत्या को अंजाम दिया था.

तीन हत्या करने के बाद तीर्थस्थल के दर्शन

तीन हत्या करने के बाद आरोपी मध्य प्रदेश समेत बहुत सारे तीर्थस्थल के दर्शन भी किए. इस दौरान उसने गृहस्थी भी बसा ली थी. आरोपी इतना शातिक था कि घटना के बाद से उसने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया था. जिसके कारण पुलिस को आरोपी को पकड़ने में काफी मसक्कत करनी पड़ी. घटना के बाद से ही पुलिस टीम बनाकर मामले की तफ्तीश कर रही थी. घटना के 116 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के मंडला जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

    follow google newsfollow whatsapp