two student died due to drowning: पंजाब से एक दिल दहलाने वाली वारदात एक हादसे की शक्ल में सामने आई। यहां दसवीं का रिजल्ट निकलने के बाद आठ छात्र मौज मस्ती और पार्टी के इरादे से तो निकले मगर न ही उन्हें मंजिल मिली और न ही आठ के आठों वापस घर लौट सके।
दसवीं के रिजल्ट के बाद आठ छात्र निकले थे पार्टी करने, लेकिन दो दोस्त डूब गए
two student died due to drowning: पंजाब के संगरूर जिले में दो छात्रों की गुरुद्वारा के सरोवर में डूबने से मौत हो गई। आठ छात्र दसवीं के रिजल्ट के बाद पार्टी करने निकले थे।
ADVERTISEMENT
पंजाब के संगरूर जिले के गुरुद्वारे में सरोवर में डूबे दो छात्र
22 May 2023 (अपडेटेड: May 22 2023 6:52 PM)
गुरुद्वारा के सरोवर में हुआ हादसा
ADVERTISEMENT
ये घटना संगरूर के भवानीगढ़ की है जहां आठ छात्रों का ग्रुप गुरुद्वारा के सरोवर में नहाने लगा । नहाते समय दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दरअसल 10वीं की परीक्षा में पास होने के बाद सभी छात्र पार्टी करने निकले थे। पार्टी से पहले सभी छात्र भवानीगढ़ के फगुवाला गुरुद्वारा में मत्था टेकने पहुँचे। इसी बीच गर्मी की वजह से कुछ छात्रों ने वहां सरोवर में जाकर नहाने का फैसला किया। उसी समय दो छात्र गहरे पानी की तरफ चले गए जिससे दोनों डूब गए। इस हादसे में जिन दो छात्रों की जान गई उनकी पहचान जसकरण सिंह और अक्षय कापियाल के तौर पर हुई है।
दोपहर के वक़्त हुआ हादसा
गुरुद्वारा के मैनेजर के मुताबिक गुरुद्वारा साहिब में रविवार की दोपहर करीब एक बजे आठ छात्र सरोवर में नहा रहे थे। इनमें से दो छात्र गहरे पानी की तरफ चले गए। वहां दोनों छात्र खुद को संभाल नहीं पाए और दोनों की डूबने से मौत हो गई। मैनेजर के मुताबिक जब सीसीटीवी में उन्हें नहाते हुए देखा तो उन्हें वहां से बाहर निकलने को भी कह कर आया था। लेकिन कुछ ही देर में पता चला कि दो बच्चे इसी सरोवर में डूब गए। इसकी जानकारी जैसे ही सामने आई तो सारा गांव इकट्ठा हो गया।
आठ दोस्त निकले थे पार्टी के लिए
इस घटना के बाद छात्र जसकरण सिंह के बड़े भाई सुरेंद्र ने बताया कि मेरे छोटा भाई अपने आठ दोस्तों के साथ गया था। असल में वो सभी दसवीं की परीक्षा में पास हो गए थे और घर से पैसे लेकर वो लोग कुछ पार्टी वगैराह के इरादे से निकले थे। लेकिन बाद में उनके लौटने की तो नहीं अलबत्ता उनकी मौत की खबर जरूर घर लौटी। बताया जा रहा है कि आठ छात्रों में से दो रेतगढ़, दो कपियाल, दो नागरा और दो जननी गांव के छात्र थे।
ADVERTISEMENT