DRUGS CRUISE PARTY CASE
अनन्या के बाद अब NCB के रडार पर कौन से बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं ?
Ananya Panday के बाद NCB के नजरें और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर घूमी, एनसीबी के रडार पर करण जौहर की पार्टी वाला वीडियो भी, Get the latest crime news in Hindi, photos and videos on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
22 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बाद अब चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी क्रूज ड्रग केस में दूसरी स्टार किड बन गई हैं. जिनसे NCB ने पूछताछ की है. अनन्या पांडे और आर्य़न खान की दोस्ती पर नज़र डाले तो दोनों बचपन के दोस्त हैं. दोनों ने स्कूल और कॉलेज में साथ-साथ पढ़ाई की है यहां तक की आर्यन खान की बहन सुहाना के साथ भी अनन्या दोस्ती का करीबी रिश्ता है. जानकारी के मुताबिक ये सभी स्टारकिड एक साथ पार्टी में हैंगआउट भी किया करते थे. NCB को शक है कि अनन्या और आर्यन ने कई बार साथ में ड्रग्स पार्टियां भी की थीं.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को एनसीबी ने कोर्ट में आर्यन की कुछ व्हाट्सएप चैट पेश की थीं. तब NCB ने दावा किया था कि इसमें दो उभरती हुई एक्ट्रेस के नाम भी शामिल हैं. चैट में आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही थी. अब तक दूसरे नाम को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है.
गुरुवार को एनसीबी ने अनन्या पांडे के घर रेड डाली थी जिसके बाद अनन्या पांडे के फोन को एनसीबी ने जब्त कर लिया था. साथ ही उन्हें दो बजे पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था. लेकिन वो दो घंटे लेट करीब चार बजे एनसीबी दफ्तर पहुंची थी.
अनन्या के साथ एनसीबी के तीखे सवाल
एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने अनन्या से खुद पूछताछ की अनन्या जिसमें उन्होंने अनन्या से पूछा कि क्या उन्होंने आर्यन को ड्रग लेते देखा है ?
आर्यन, किस शख्स से ड्रग मंगवाते थे ?
क्या आर्यन के साथ उन्होंने कभी ड्रग लिया है ?
क्या वो किसी ड्रग सप्लायर को जानती हैं ?
किन-किन मौकों पर ड्रग लिया गया था ?
क्या इसमें कोई फिल्म स्टार या उनके परिवार से जुड़े लोग शामिल हैं ?
अनन्या पांडे करीब ढाई घंटे एनसीबी दफ्तर में रहीं इस दौरान उनके पिता चंकी पांडे भी वहीं मौजूद थे. एनसीबी का कहना है कि अनन्या पांडे से पूछताछ का मकसद इस केस की तह तक पहुंचना है. जाहिर सी बात है पूछताछ में अनन्या का कोई भी जवाब आर्यन की बेल के लिए मुसीबतें बढ़ा सकता है. आपको बता दें कि NCB को केस से जुड़ी जानकारी 26 अक्टूबर को हाईकोर्ट को देनी है. अनन्या से पूछताछ में आर्यन के खिलाफ कोई भी जवाब या सबूत आर्यन को जेल से बाहर आने में आड़े आ सकता है 26 अक्टूबर से पहले NCB बॉलीवुड से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी.
यानी क्रूज ड्रग्स केस का दायरा अब सिर्फ आर्यन खान तक सिमटकर नहीं रहेगा अभी अनन्या का नाम सामने आया है. अब एनसीबी के रडार पर करण जौहर की पार्टी वाला वीडियो भी है. सूत्रों के मुताबिक एक साल पहले करण की पार्टी का जो वीडियो वायरल हुआ था. उस पर भी अब NCB की नजरे हैं. वीडियो में रणबीर कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटी दिखाई दे रहे हैं. यानी NCB की नजर बॉलीवुड के स्टार किड्स पर ही नही बल्कि सुपरस्टार्स पर भी हैं. बॉलीवुड के ड्रग्स वाले दलदल में एनसीबी अब गहराई तक उतर चुकी है. इस दलदल में बॉलीवुड कितना अंदर तक धंसा हुआ है. इसके खुलासे धीरे-धीरे हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT