Kabul Blast : काबुल में रूसी दूतावास के गेट पर बड़ा धमाका, 2 रूसी नागरिकों समेत 20 की मौत

काबुल के रूसी दूतावास के गेट पर हुआ ब्लास्ट.

CrimeTak

05 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)

follow google news

Kabul Blast : काबुल में रूसी दूतावास के एंट्री गेट पर एक आत्मघाती हमलावर ने बड़ा विस्फोट किया. इस धमाके में 20 लोगों की मौत की खबर है. इस धमाके में 2 रूसी दूतावास के लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. इससे पहले भी काबुल में एक मस्जिद में दो आत्मघाती धमाके हुए थे. जिसमें तालिबानी धर्मगुरु मुल्ला मुजीब की मौत हो गई थी.

एक हफ्ते के भीतर ही ये दूसरा बड़ा आत्मघाती हमला है. लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार को कहा कि हमलावर जब रूसी दूतावास गेट के पास पहुंचा था तभी वहां पास में तैनात सशस्त्र गार्डों ने पहचान लिया था. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी थी. लेकिन मरने से पहले ही आत्मघाती धमाका हुआ. जिसमें कई लोगों की जान चली गई.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp