Additional SP's Son Died : लखनऊ में तैनात रहीं एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने सफेद रंग की उस XUV 700 को जब्त कर लिया है, जिसने बच्चे को रौंदा। साथ ही गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी सार्थक सिंह एलएलबी का छात्र है, जबकि दूसरा आरोपी देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है। आरोपियों के बीच में कार रेस हो रही थी, तभी ये हादसा हुआ।
एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे को कार से रौंदने वाले गिरफ्तार
Additional SP's Son Died : लखनऊ में तैनात रहीं एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है।
ADVERTISEMENT
Additional SP's Son Died
22 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 22 2023 3:45 PM)
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, जिस गाड़ी ने रौंदा है, वो देवश्री वर्मा के चाचा की है। हादसा उस वक्त हुआ जब एडिशनल एसपी का 10 साल का बेटा स्केटिंग सीख रहा था। वारदात के बाद से दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
यहां कई सवाल खड़े हो गए हैं -
आखिर 9 साल के मासूम बच्चे नैमिष की जान क्यों गई...
क्या कार की बेकाबू रफ्तार इसकी सबसे बड़ी वजह बनी...
क्या बिना लाइसेंस के बच्चों के हवाले कार करने वाले माता-पिता इसके जिम्मेदार हैं...
क्या सड़क किनारे फुटपाथ की कमी इसका कारण है...
क्या सड़क पर स्केटिंग की ट्रेनिंग इसका कारण बनी...
क्या पुलिस प्रशासन की चौकसी में कमी भी इसका कारण है
इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के तहत एफआईआर दर्ज की थी। आरोपी सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र है। पुलिस ने घटना में शामिल कार भी बरामद कर ली है।
एसआईटी में तैनात एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। श्वेता श्रीवास्तव का 10 साल का बेटा स्कैटिंग करके लौट रहा था। ये हादसा गोमतीनगर इलाके में जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने हुआ था।
ADVERTISEMENT