Tunisha Sharma Case: मौत से 10 दिन पहले ऐसी हो गई थी तुनिशा की हालत, मां को बताई थी यह बात

Tunisha Sharma Death Case: चाचा ने बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस के चाचा ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि 10 दिन पहले उनकी भतीजी को एंग्जायटी अटैक आया था

CrimeTak

27 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Tunisha Sharma Death Case: एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी के बाद जहां उनके बॉयफ्रेंड रहे शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है तो वहीं, अब उनके चाचा ने बड़ा खुलासा किया है. एक्ट्रेस के चाचा ने एक बातचीत के दौरान खुलासा किया है कि 10 दिन पहले उनकी भतीजी को एंग्जायटी अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके मुताबिक़, तुनिशा ने यह भी कहा था कि उनके साथ धोखा हुआ है.

तुनिशा के चाचा ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "तुनिशा और शीजान उनके शो (अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल) की शुरुआत से ही एक-दूसरे के बेहद करीब थे. लगभग 10 दिन पहले तुनिषा को एंग्जायटी अटैक आया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. जब उनकी मां और मैं उनसे मिलने गए तो उन्होंने कहा था कि वे गलत थीं और उनके साथ धोखा हुआ है. हमें लगा कि उनके बीच कुछ गलत था. उनकी मां ने उनसे कहा कि अगर रिश्ता नहीं रखना था तो करीब आने की जरूरत क्या थी. हम बस इतना चाहते हैं कि आरोपी कोई भी हो, उसे सजा मिलनी चाहिए."

इससे पहले तुनिशा की वनिता ने वालिव पुलिस स्टेशन में शीजान के खिलाफ ख़ुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि शीजान के साथ रिश्ते में रहते हुए उनकी बेटी परेशान चल रही थी, जिसके चलते उन्होंने ख़ुदकुशी जैसा घातक कदम उठाया.

FIR के बाद पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार किया और रविवार को कोर्ट में उन्हें पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. पुलिस ख़ुदकुशी और मर्डर के एंगल से मामले की जांच कर रही है. हालांकि, उन्होंने एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाहों और लव जिहाद के एंगल को गलत बताया है.

शीजान खान टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं, जो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' में लीड रोल निभा रहे हैं. इस सीरियल से पहले वे 'जोधा-अकबर', 'चंद्रनंदिनी' और 'पवित्रा : भरोसे का सफ़र' जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं. 28 साल के शीजान टीवी एक्ट्रेस फलक नाज़ और सफ़क नाज़ के भाई हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp