Sahil Khan: एक्टर साहिल खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उन्हें महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई पुलिस एसआईटी ने हिरासत में लिया है और उन्हें वापस मुंबई लाया गया. उन्होंने लायन बुक ऐप और लोटस बुक 24/7 ऐप के साथ लिंक किया है, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा हैं. मामले में उनसे पहले मुंबई पुलिस एसआईटी ने पूछताछ की थी, लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी.
अय्याशी करने के लिए मशहूर एक्टर साहिल खान 15000 करोड़ के फ्रॉड मामले में अरेस्ट, क्या अय्याशी के लिए पैसा यहीं से आता था?
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में मुंबई पुलिस एसआईटी ने हिरासत में लिया है और उन्हें वापस मुंबई लाया गया.
ADVERTISEMENT
• 11:59 AM • 28 Apr 2024
अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें वापस मुंबई लाया गया. मुंबई एयरपोर्ट पर पुलिस हिरासत में दिखे साहिल खान. उन पर लायन बुक ऐप का प्रचार करने और उनके कार्यक्रमों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने पार्टनर के तौर पर लोटस बुक 24/7 ऐप भी लॉन्च किया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और इससे जुड़े और भी बड़े घटनाक्रम सामने आने की संभावना है.
मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
साहिल खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने इंडस्ट्री में तो अपना टैलेंट दिखाया, लेकिन फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने फिटनेस इंडस्ट्री में कदम रखा और फिटनेस इन्फ्लुएंसर बन गए.
ADVERTISEMENT