Sakshi Delhi Murder Case: पिछले कई घंटों से जिस एक तस्वीर एक वीडियो ने सोशल मीडिया (Social Media) से लेकर टीवी न्यूज चैनलों (News Channels) तक के पर्दे पर कोहराम मचा रखा है वो है साक्षी का मर्डर केस। जिसमें साहिल नाम का आरोपी 16 साल की लड़की पर एक गली के कोने में ताबड़तोड़ पहले चाकू से वार करता है, और फिर पत्थर से उसे कुचलता है। और उसे ऐसा करते हुए दुनिया ने तो बाद में देखा, कुछ लोगों ने तो साक्षात अपनी नंगी आंखों से ये दहला देने वाला मंजर देखा था।
साहिल ने 'वेब सीरीज' देखकर दी साक्षी को ऐसी दर्दनाक मौत
accused Sahil confesses: शाहबाद डेयरी में रविवार की रात हुए मर्डर की सीसीटीवी तस्वीरों ने दिल्ली की नींद ही उड़ा रखी है, लेकिन पुलिस के सामने आरोपी साहिल ने जो अपना कबूलनामा किया उसके मुताबिक इस वारदात से पहले उसने एक वेब सीरीज देखी थी।
ADVERTISEMENT
कई सवालों के जवाब चाहिए अभी दिल्ली पुलिस को आरोपी साहिल से
31 May 2023 (अपडेटेड: May 31 2023 8:55 AM)
ADVERTISEMENT
नींद उड़ाने वाली तस्वीरें
इन तस्वीरों को जिसने भी देखा वो हैरान भी हुआ और काफी हद तक परेशान भी रहा। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई इस घटना के सामने आने के बाद से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे नींद भी आई होगी। न जाने कितने सवालों ने उसे बार बार झकझोरा होगा। एक सवाल तो यही है कि आखिर वो कौन सी वजह थी जिसके लिए साहिल एक माशूक से मर्डरर बन गया। क्यों उसने साक्षी को ऐसी मौत दी, जिसको देखकर दुनिया दहल उठी।
दिल्ली और दिल दहलाने वाला मर्डर
अभी तक पूरी बात तो सामने नहीं आ सकी है लेकिन लड़की का जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो कुछ चीजें ऐसी सामने आई हैं जिनका ताल्लुक बहुत मुमकिन है कि कत्ल की इस वारदात से हो। दिल्ली को दहलाने वाले साक्षी हत्याकांड को लेकर हत्यारे साहिल का कबूलनामा भी कम हैरान करने वाला नहीं है। पुलिस पूछताछ में उसके जवाब से लगता है कि उसने प्लान करके पूरे होश हवाश में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया और उसे अपनी इस करतूत का कोई पछतावा भी नहीं है।
पुलिस के सामने हत्या के आरोपी साहिल के कबूलनामे की बानगी
सवाल-तुमने साक्षी का कत्ल क्यों किया?
साहिल- मुझे कत्ल पर कोई पछतावा नहीं है
सवाल-हम पूछ रहे हैं कि तुमने क्यों मारा
साहिल-मैंने साक्षी को सबक सिखा दिया
सवाल- इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की?
साहिल- मैं बता नहीं सकता
सवाल- क्या साक्षी से कोई झगड़ा हुआ था
साहिल- मुझे कुछ नहीं बोलना
सवाल- क्या तुम साक्षी को पहले से जानते थे
साहिल- हां..पहले से जानता था?
सवाल- कत्ल का आइडिया कहां से आया
साहिल- बस मारना था और मैंने मार दिया
सवाल- हत्या में इस्तेमाल चाकू कहां है?
साहिल- मुझे नहीं पता कि चाकू कहां है
सवाल-हत्या के बाद कहां-कहां गये
साहिल- मुझे कुछ नहीं बोलना
वेब सीरीज का लिया नाम
शातिर दिमाग साहिल लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है, पुलिस के सवालों पर सीधे-सीधे जवाब नहीं दे रहा है। साहिल से ऑन कैमरा पूछताछ की जा रही हैं।पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने खास तौर पर एक स्पेशल टीम बनाई हैं, जिसमें सीनियर पुलिस ऑफिसर के साथ साथ मनोवैज्ञानिक को रखा गया। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान साहिल ने कुछ वेब सीरीज का नाम लिया हैं। वेब सीरीज जिसे उसने देखा था। तो क्या OTT प्लेटफॉर्म पर साइको किलर्स पर आधारित किसी वेब सीरीज को देखकर साहिल ने साक्षी को मारने का प्लान तैयार किया था। अब पुलिस ऐसे ही तमाम सवालों का जवाब तलाशने में जुट गई है
ADVERTISEMENT