Escapes from Faridabad ospital: अब इसे पुलिस की लापरवाही कहें, चाय की तलब या फिर फर्ज की रस्म अदायगी। इसे कुछ नाम दिया जा सकता है, लेकिन पूरी बात का लब्बो लुआब ये है कि पुलिस इधर अपनी चाय की तलब मिटाती रही और उधर अपराधी बड़े मजे से रफूचक्कर हो गया। ये सब कुछ हुआ दिल्ली से सटे फरीदाबाद में। क्योंकि यहीं के एक अस्पताल बीके सिविल अस्पताल से हत्या के मामले का एक आरोपी पुलिस को चाय में उलझाकर फरार हो गया।
पुलिसवाले चाय की तलब मिटाते रहे और कैदी लंगड़ाते लंगड़ाते हवा हो गया
escapes from faridabad hospital: एक दिव्यांग कैदी पुलिसवालों को चकमा देकर फरीदाबाद के एक अस्पताल से उस वक़्त फरार हो गया जब चार पुलिसवाले चाय पी रहे थे और पांचवां मोबाइल देख रहा था।
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी में भागते हुए दिखा दिव्यांग कैदी
14 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 14 2023 9:35 AM)
ADVERTISEMENT
दिव्यांग कैदी के पीछे दौड़ रही पुलिस की टीमें
जो अपराधी फरार हुआ उसका नाम नवीस उर्फ नाहर सिंह है, लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि ये अपराधी ठीक से चल फिर भी नहीं सकता, इसीलिए पुलिस केक दस्तावेज में उसे दिव्यांग लिखा गया है। लेकिन अस्पताल से फरार होने के बाद अब उसकी तलाश में हरियाणा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें दौड़ रही हैं।
मोबाइल देखने में बिजी था पांचवां पुलिसवाला
इस मामले का जो खुलासा सामने आया वो तो और भी ज़्यादा दिलचस्प है। असल में हत्या के आरोपी नवीस का कुछ समय पहले ही अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। क्योंकि उसे पेट दर्द की शिकायत थी। अस्पताल में उसकी निगरानी करने के लिए पांच पुलिसवालों को तैनात किया गया था। मंगलवार को पांच पुलिसवालों में से चार तो चाय पीने के लिए चले गए। और आरोपी के पास एक पुलिस वाला रह गया। आरोपी ने उसकी निगरानी कर रहे पांचवें पुलिसवाले से वहीं अस्पताल के बरामदे में टहलने की परमीशन मांगी तो पुलिसवाले ने उसे टहलने के लिये खुला छोड़ दिया। उस वक़्त आरोपी चार पैरों वाले फ्रेम के साथ चल रहा था। आरोपी को खुला छोड़ने के बाद पुलिस वाला अपना मोबाइल देखने लगा।
लिफ्ट से भागा कैदी
और देखते ही देखते मोबाइल को इस कदर देखा कि फ्रेम के साथ बरामदे में टहलने वाला आरोपी कैदी ही दिखना बंद हो गया। बाद में जब इस बात की हाय तौबा मची कि अपराधी कहां चला गया तो अस्पताल का सीसीटीवी देखा गया जिसमें दिखा कि आरोपी ने बड़े ही तसल्ली से लिफ्ट का इस्तेमाल किया और पुलिसवाले को देखते ही देखते वहां से निकल भागा।
व्यापारी की हत्या का इल्जाम
ये बात फिर पुलिस कंट्रोल रूम पहुँची और खबर मिलते ही तमाम पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुँच गए। फिर क्राइम ब्रांच की एक टीम को उस आरोपी के घर दौड़ाया गया। बताया जा रहा है कि जो नवीस पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ उसके खिलाफ एक व्यापारी की हत्या का इल्जाम है।
पांच पुलिस वाले सस्पेंड
एक हत्या का आरोपी फरार होने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने उन पांचों पुलिसवालों को संस्पेंड कर दिया जो उस आरोपी को लेकर अस्पताल गए थे। उनमें एक दारोगा भी है। तिगांव का रहने वाले नवीस उर्फ नाहर सिंह के खिलाफ भूषण की शिकायत पर 22 मई 2021 को हत्या का केस दर्ज किया गया था। एफआईआर के मुताबिक आरोपी नवीस अपने एक साथी के साथ भूषण के घर पहुँचा था। और भूषण के पिता संजय से 2000 रुपये मांगे । संजय ने जब रुपये देने से इनकार किया तो नवीस ने गुस्से में आकर संजय पर तीन फायर झोंक दिए। जिससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई थी और नवीस तभी से जेल में बंद था।
तीन मिनट में हो गया फरार
सीसीटीवी को देखने से पता चला है कि एक दिव्यांग आरोपी सिर्फ तीन मिनट में पुलिस की आंखों से ओझल हो गया। सीसीटीवी की तस्वीरों के मुताबिक 6 बजकर 28 मिनट पर वो बरामदे में टहल रहा था, 6 बजकर 30 मिनट पर उसने लिफ्ट का दरवाजा खोला और 6 बजकर 31 मिनट पर लिफ्ट का दरवाजा बंद हो गया। अब पुलिस वाले तमाम उन ठिकानों पर तलाश कर रहे हैं जहां नवीस के होने का अंदाजा है।
ADVERTISEMENT