ड्रग्स के खिलाफ NCB की मुंबई में बड़ी कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में क्रूज़ ड्रग्स केस में जांच कर रही NCB को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. NCB को आरोपियों के मोबाइल ड्रग्स चैट्स में हॉलीवुड के कई कलाकारों के नंबर मिले हैं .इन्हें इंटरनेशनल ड्रग चैट ट्रेल के सबूत के तौर पर माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक आरोपी ने ये नंबर कोड वर्ड में सेव कर रखे थे.
NCB की बड़ी कार्रवाई हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड कलाकार शक के घेरे में!
Accused could have provided drugs abroad
ADVERTISEMENT
10 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
ADVERTISEMENT
NCB के सूत्रों ने बताया कि आरोपी की ड्रग्स चैट में हॉलीवुड के इन कलाकारों से दावा किया गया है कि वो उन्हें विदेश में भी ड्रग्स मुहैया करवा सकता है. इतना ही नहीं एक आरोपी की ड्रग्स चैट्स में बॉलीवुड से जुड़े लोगों और उनके परिवार के लोगों के भी कई नंबर मिले हैं. इनसे भी ड्रग्स चैट हुई है.
इतना ही नहीं आरोपियों ने ड्रग्स चैट में भारी मात्रा में ड्रग्स मुहैया करवाने या आगे पहुंचाने का दावा भी किया. इसके साथ ही इनके मोबाइल में कई हॉलीवुड, बॉलीवुड के स्टार्स और उनके बच्चों के नंबर भी मिले हैं.
आपको बता दें कि 2 अक्टूबर को NCB ने क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी के मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके करीबी दोस्त अरबाज मर्चेंट सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनसे पूछताछ के बाद 19 और लोगों की अबतक गिरफ्तारी हो चुकी है.
एनसीबी ने शनिवार को शिवराज रामदास को गिरफ्तार किया. इस केस में शिवराज 19वां आरोपी है. आरोप है कि शिवराज ही वह ड्रग पेडलर है जिसने आरोपी अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स पहुंचाई जो अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के दोस्त हैं.
आपको बता दें कि आर्यन की शुक्रवार को निचली अदालत ने बेल रिजेक्ट कर दी थी जिसके बाद फिलहाल वो आर्थर रोड जेल में हैं.
ADVERTISEMENT