AAP MLA'S Updates: ये थे वो चार विधायक जिन्हें बीजेपी ने तोड़ने की कोशिश की ?

Manish Sisodia/Some AAP MLAs Not in touch With AAP Party: क्या वाकई AAP के कुछ विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं है। अब आपको बताते हैं कि वो कौन से विधायक थे, जिन्हें कथित तौर पर बीजेपी ने संपर्क किया।

CrimeTak

25 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)

follow google news

Manish Sisodia/Some AAP MLAs Not in touch With AAP Party: क्या वाकई AAP के कुछ विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं है। अब आपको बताते हैं कि वो कौन से विधायक थे, जिन्हें कथित तौर पर बीजेपी ने संपर्क किया। हालांकि जो बातें इन विधायकों ने कही हैं, इन्हें जनता के सामने इसके सबूत भी पेश करने चाहिए।

आप विधायक सोमनाथ भारती

आप विधायक सोमनाथ भारती ने बुधवार को कहा था,' सत्ता और बल के आधार पर प्रजातंत्र का चीर हरण हो रहा है। भाजपा नेता ने मेरे साथ एक ऐसा ही प्रयास किया। कहते हैं कि हमारे हो जाओ या मनीष सिसोदिया की तरह दुर्गति करेंगे। भाजपा नेता बोले कि 20 करोड़ रुपए तैयार हैं, राजी हो जाओगे तो पहुंच जाएगा, और विधायक लाओगे तो रेट 25 करोड़ हो जाएगा।'

AAP विधायक संजीव झा

AAP विधायक संजीव झा ने दावा किया था कि भाजपा विधायक ने मुझे आम आदमी पार्टी छोड़ने के एवज में 20 करोड़ और विधायक तोड़कर लाने के लिए 25 करोड़ का ऑफर दिया था। ये भी कहा गया था कि अगर मैंने बात नहीं मानी तो मनीष सिसोदिया की तरह हाल किया जाएगा। फर्जी केस में फंसाया जाएगा।

आप विधायक कुलदीप कुमार

आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा था कि भाजपा के पश्चिमी दिल्ली के बड़े नेता ने मुझसे सम्पर्क किया और कहा कि दिल्ली से आम आदमी पार्टी खत्म होने वाली है। मुझे 20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया और विधायक तोड़कर लाने के लिए 25 करोड़ रुपए देने का वादा किया गया। उन्होंने कहा, 'लेकिन आम आदमी पार्टी आंदोलन से निकली पार्टी है, हम टूटने वाले नहीं है।'

AAP विधायक अजय दत्त

AAP विधायक अजय दत्त ने कहा था, 'एक अन्य राज्य के भाजपा नेता ने मुझे कहा कि दिल्ली सरकार गिरने वाली है। दिल्ली में AAP के कई विधायक बीजेपी के सम्पर्क में है। मुझे भी 20 करोड़ का ऑफर दिया गया, लेकिन अजय दत्त बिकने वाला नहीं है। हम अरविंद केजरीवाल और पार्टी से गद्दारी नहीं करेंगे।'

    follow google newsfollow whatsapp