Amanatullah Khan Latest Updates: अमानतुल्ला खान का कुछ भी अता-पता नहीं है। उसकी तलाश में उनके घर गुरुवार सुबह नोएडा पुलिस पहुंची। इस पूरे केस की जांच में नोएडा पुलिस की तीन टीमें लगी हुई है। अमानतुल्ला खान और उसके बेटे के खिलाफ कोर्ट ने NBW भी जारी किया हुआ है। अमानतुल्ला खान और उसके बेटे ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है। नोएडा पुलिस लगातार कई दिनों से अमानतुल्ला खान के घर के चक्कर लगा रही है। विधायक और उसका बेटा गिरफ्तारी के डर से घर से गायब है। ऐसे में माना जा रहा है कि वो कानूनी सलाह ले रहे होंगे।
आप विधायक अमानतुल्ला खान और उसका बेटा गायब, नोएडा पुलिस बैरंग लौटी
Amanatullah Khan Latest Updates: अमानतुल्ला खान का कुछ भी अता-पता नहीं है। उसकी तलाश में उनके घर गुरुवार सुबह नोएडा पुलिस पहुंची।
ADVERTISEMENT
• 04:03 PM • 16 May 2024
अमानतुल्ला खान और उनके बेटे के खिलाफ NBW जारी किया था
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 7 मई को विधायक और उनके बेटे अनस ने पेट्रोल पंप पर मारपीट और गुंडागर्दी की। इस मामले में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की तरफ से मिली शिकायत के बाद नोएडा पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाहह खान और उनके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 427 के तहत FIR दर्ज की थी। नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों को बुलाया था, लेकिन वो नहीं आए। इस बीच कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया।
क्या था पूरा मामला?
विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा 7 मई को सुबह 9:27 मिनट पर अपनी ब्रेजा कार में पेट्रोल डलवाने नोएडा के सेक्टर 95 आया था। लाइन में न लगकर वो पहले पेट्रोल डलवाना चाह रहा था। इस बात को विवाद हो गया था। आरोप है कि उसने सेल्समैन को गाली दी। इसके बाद विधायक के बेटे ने सेल्समैन को धमकी देकर मारना शुरू कर दिया और वहां रखी कार्ड मशीन भी तोड़ दी। इसके बाद उसने अपने पिता अमानतुल्लाह खान को भी मौके पर बुला लिया। अमानतुल्लाह खान दो गाड़ियों में अपने समर्थकों के साथ आए और पेट्रोल पंप के मैनेजर को धमकाया। इसका सीसीटीवी भी सामने आया था। नोएडा पुलिस ने इसको लेकर FIR दर्ज की थी। कई बार नोएडा पुलिस विधायक अमानतुल्लाह खान के घर धावा बोल चुकी है, लेकिन वो और उनका बेटा नहीं मिले हैं।
ADVERTISEMENT