इटावा-ग्‍वालियर रेल मार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर युवक-युवती ने खुदकुशी की

इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह एक नाबालिग किशोर और किशोरी ने इटावा-ग्वालियर रेल मार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

29 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 29 2023 2:10 PM)

follow google news

UP Crime News: इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह एक नाबालिग युवक और युवती ने इटावा-ग्वालियर रेल मार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। 

पुलिस अधीक्षक (नगर) कपिल देव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-ग्वालियर रेल मार्ग पर नगला उदई के निकट शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे थाना क्षेत्र के ही नगला जगे गांव के निवासी एक किशोर और किशोरी ने गांव के समीप रेल लाइन पर ट्रेन के आगे एक साथ कूद कर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने बताया कि किशोर की उम्र 16 साल और किशोरी की उम्र 12 साल थी।

सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए तफ्तीश कर रही है।

इनपुट - पीटीआई

    follow google newsfollow whatsapp