IRAN WARNS ISRAEL: इजराइल हमास की इस जंग में अब लगता है कि कुछ और प्लेयर की एंट्री हो सकती है, क्योंकि जैसे जैसे गाजा पट्टी के इलाके में इजराइल भीतर तक धंसता जा रहा है और तबाही और बर्बादी के मंजर पैदा कर रहा है उसे देखते हुए अब ईरान ने इजराइल को खुली धमकी दी है। ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियन ने कहा है कि अगर गाजा पर इजराइल की बमबारी का सिलसिला नहीं थमा तो एक दूसरा मोर्चा भी खुल सकता है। और इजराइल को दूसरे मोर्चे पर भी जंग लड़नी होगी।
ईरान ने दे दी इजराइल को खुली धमकी, 'ग़ाजा पर बमबारी नहीं रोकी तो देख लेना'
ISRAEL HAMAs WAR UPDATE: ईरान ने इजराइल और हमास के बीच की लड़ाई में खुली धमकी दी है कि अगर गाजा पर बमबारी नहीं बंद हुई तो जंग के दूसरे मोर्चे भी खुल सकते हैं।
ADVERTISEMENT
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियन ने खुलकर इजराइल से नतीजा भुगतने की धमकी दी
13 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 13 2023 10:35 AM)
ADVERTISEMENT
गाजा पर जारी बर्बरता रोको
ईरान के विदेश मंत्री होसैन ने कहा है कि गाजा पर जारी बर्बरता, युद्ध अपराध और घेराबंदी की वजह से जो इंसानियत की सरेआम हत्या की जा रही है उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ये सिलसिला अगल जल्दी नहीं रुका तो एक दूसरा मोर्चा खुलने की संभावना बढ़ सकती है।
तिलमिलाए ईरान की इजराइल को धमकी
गाजा पट्टी के इलाके में इजरायल ने हमास के ठिकानों पर भीषण बमबारी की है। जिसे देखकर ईरान तिलमिला उठा है। और अब ईरान ने इजरायल को धमकी दी है। ईरान का कहना है कि अगर इजरायल ने गाजा पर जारी हमले बंद नहीं किए तो उसे एक और मोर्चे पर भी उलझने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि ये जंग फिर और फैल सकती है।
शुरुआती झटकों के बाद संभाला इजराइल
फिलिस्तीन के संगठन हमास ने 7 अक्टूबर शनिवार के दिन इजरायल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था और महज 20 मिनट के भीतर पांच हजार रॉकेट दागकर इजराइल के सुरक्षा तंत्र की पूरी दुनिया में बेइज्जती कर दी थी। हमास ने पहले इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे। फिर उसके लड़ाकों ने इजरायली इलाकों में घुसकर कत्लेआम मचाना शुरू कर दिया। इन हमलों में इजरायल को गहरी चोट लगी और उसे अपने 1200 नागरिकों के लिए कब्र खोदनी पड़ गई।
गाजा के इलाके में इजराइल का दम
शुरुआती झटकों से उबरने के बाद इजरायल ने इलाके के चौधरी की तरफ हमास कोतबाह और बर्बाद करना शुरू कर दिया। इजरायल ने गाजा पट्टी की बिजली, पानी, ईंधन और खाने की सप्लाई सब रोक दी। गाजा में इजरायली एयरस्ट्राइक से 1400 से ज्यादा लोगों की मौत चुकी है।
दूसरे मोर्चे खोलने की कही ईरान ने बात
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीरबदोल्लाहियन 12 अक्टूबर की देर शाम बेरूत पहुंचे। ईरान के विदेश मंत्री का स्वागत लेबनानी अधिकारियों के साथ हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के प्रतिनिधियों ने भी किया। मीडिया से बातचीत में ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि गाजा पर जारी आक्रामकता, युद्ध अपराधों और घेराबंदी की वजह से अब दूसरे मोर्चे खुलने की आशंका बढ़ गई है। अमीराब्दुल्लाहियन ने कहा कि अगर गाजा पर इजरायल की बमबारी नहीं रुकी तो इस जंग का नतीजा कुछ भी हो इसकी शक्ल और सूरत दोनों ही बदल जाएगी। क्योंकि तब जंग कई मोर्चों पर खुल सकती है। इससे पहले अमीराब्दुल्लाहियन इराक दौरे पर पहुंचे थे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के साथ बैठक की। इसके बाद भी उन्होंने इसी तरह का बयान दिया था।
ईरान की भूमिका सवालों में
दरअसल, इजरायल पर हमास के हमले में ईरान की भूमिका को लेकर सवाल उठ रहे हैं। और आरोप ये लग रहे हैं कि ईरान ने ही हमास की हर तरह से मदद की। हमास के आतंकियों को हथियार भी ईरान ने ही मुहैया करवाए हैं। ये और बात है कि हमास के अधिकारियों ने इस बात से सरासर इनकार किया है।
ADVERTISEMENT