दिल्ली के अमन विहार इलाके में बुधवार रात पांच साल के मासूम के सामने उसकी मां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला नर्सिंग का कोर्स करने के बाद इलाके में क्लीनिक चलाती थी। तफ्तीश के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, वो नाबालिग है।
पेशाब किया, तो हत्या कर दी दिल्ली के अमन विहार इलाके में हुई सनसनीखेज वारदात
a lady killed by juvenile over petty issue in delhi.
ADVERTISEMENT
13 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक, महिला अपने परिवार के साथ अमन विहार इलाके में रहती थी। उसका पति निजी कंपनी में काम करता है। एक चार साल का बेटा भी है। रात करीब 12 बजे पुलिस को सविता की उसके क्लीनिक में हत्या करने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला खून से लथपथ पड़ी है और पास ही उसका पांच साल का बेटा रो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहले भी हुआ था झगड़ा
छानबीन करने के बाद पुलिस को महिला के किसी परिचित पर हत्या करने का शक है। पुलिस के मुताबिक जांच में उन्हें पता लगा कि कुछ समय पहले सविता के 4 साल के बेटे ने पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग के घर के बाहर पेशाब कर दिया था। इस बात पर उनके बीच झगड़ा हुआ था लेकिन फिर दोनों के बीच एक दुकानदार ने समझौता करा दिया था।
जांच के बाद आरोपी पकड़ा गया
आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी की मदद से आखिरकार पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ पर पता चला कि 11 अगस्त की रात वो एक बार फिर से सविता के साथ इसी मुद्दे पर बात करने के लिए दुकान के पास आया था, जिसके बाद दोनों में फिर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान उसने महिला की हत्या कर दी और फरार हो गया।
ADVERTISEMENT