दिल्ली कैंट इलाके में 9 साल की बच्ची की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई, हालांकि बच्ची के साथ रेप की आशंका व्यक्त की है.. पुलिस ने इस सिलसिले में पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है ... उसके साथियों की तलाश की जा रही है. लडकी का शव जल चुका है लिहाजा अब पोस्टमार्टम की भी गुंजाइश नहीं है. पुलिस ने पुजारी के खिलाफ सबूत नष्ट करने, लापरवाही से हुई मौत समेत तमाम धाराओं मे मामला दर्ज किया है.. रेप का केस दर्ज नहीं किया है.
दिल्ली में 9 साल की बच्ची की मौत : ना बयान हुआ, ना पोस्टमार्टम किया, फिर भी कह दिया नहीं हुआ रेप
a girl died under mysterious circumstances . police arrested a priest.
ADVERTISEMENT
02 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
क्या है पूरा मामला
ADVERTISEMENT
पीसीआर काल का सच !
पुलिस के मुताबिक, बीती रात लगभग साढ़े दस बजे दिल्ली कैंट में नाबालिग लड़की के बलात्कार के बाद मौत और उसके दाह संस्कार के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई थी और ये भी पता चला कि पुराने नंगल के लगभग 200 ग्रामीण पुराने नंगल के श्मशान घाट पर एकत्र हुए हैं और हंगामा कर रहे है .तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची.. पुलिस के मुताबिक, श्मशान घाट के सामने गांव पुराना नंगल में 9 साल की नाबालिग लड़की अपने माता पिता के साथ रहती थी. रविवार शाम को वह अपनी मां को बता कर गई कि श्मशान घाट में लगे वाटर कूलर से ठंडा पानी लेने जा रही है.
क्या करंट लगा या रेप हुआ,
क्यों पुजारी ने पुलिस बुलाने के लिए किया मना ?
क्या वो डर गया था ?
6 बजे के आसपास श्मशान घाट के पुजारी पं. राधेश्याम और नाबालिग लड़की की मां को जानने वाले 2-3 अन्य लोगों ने उसे श्मशान में बुलाया और लड़की के शव को यह कहते हुए दिखाया कि वाटर कूलर से पानी पीने के दौरान उसे करंट लग गया था, जिससे उसकी मौत हो गई है... उसकी मां ने देखा कि लड़की की बाईं कलाई और कोहनी के बीच जलने के निशान थे। उसके होंठ भी नीले थे। पुलिस के मुताबिक, पुजारी और 2-3 लोगों ने सुनीता देवी से कहा कि अगर आप पीसीआर कॉल करते हैं तो पुलिस इसका मामला बनाएगी और पोस्टमॉर्टम में डॉक्टर लड़की के सभी अंगों को चुरा लेंगे और इसलिए उसका अंतिम संस्कार करना बेहतर है। लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया इसके बाद लडकी के मां बाप ने शोर मचाया कि उनकी मर्जी के बिना उस लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया। भीड़ जमा हो गई. तुरंत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति को नियंत्रण में लाया गया.. लडकी की मां ने अपना बयान दिया ... हालांकि उन्होंने रेप की आशंका व्यक्त नहीं की. लेकिन जो पीसीआर काल हुई उसमें कालर ने रेप के बाद हत्या की बात कही है. इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुजारी को हिरासत में ले लिया गया है.
अब कई सवाल खड़े हो गए है.. पुलिस ने दूसरी धाराओं में मामला दर्ज किया है.
जब लड़की का बयान और पोस्टमार्टम नहीं हुआ तो पुलिस ने किस आधार पर कहा कि रेप नहीं हुआ.. क्या सिर्फ परिवार वालों के बयान के आधार पर ये कहा गया ..
क्या परिवार वाले दबाव में बयान नहीं दे सकते ?
सिर्फ परिवार वालों के बयान पर ही क्यों आश्रित है पुलिस
क्या सबूत नष्ट हो जाने की वजह से पुलिस बेबस , इसलिए रेप का मामला दर्ज नहीें हुआ ?
क्या देर से पुलिस को घटना का पता चला,
क्या पुलिस का सूचना तंत्र हुआ फेल ?
क्या पुलिस को देर से पता इस घटना के बारे में तब तक लड़की का क्रियाकर्म हो चुका था ?
इस सिलसिले में साउथ वेस्ट जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह का कहना है कि लडकी के परिवारवालों ने रेप की बात नहीं कही है. हालांकि लड़की के मौत हो चुकी है, उसका शव जल चुका है ... लिहाजा न तो लड़की का बयान संभव है और न ही पोस्टमार्टम . लिहाजा पुलिस ने परिवार वालों के बयान को सच मानते हुए दूसरी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT