370 खाली कारतूस ! क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में 370 खाली कारतूस speed post जरिये भेजने का मामला सामने आया, जांच के तहत एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया, देश विदेश की crime news in Hindi में पढ़े Crime Tak पर

CrimeTak

29 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में डाक के जरिए स्पीड पोस्ट से खाली कारतूस भेजे जाने का मामला सामने आया है। खाली कारतूस का जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने खाली कारतूस अपने कब्जे में लेने के साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पूरा मामला जानिए

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के दरौरा गांव में एक स्पीड पोस्ट आया था। स्पीड पोस्ट के जरिए गांव के ही एक व्यक्ति के नाम आए पार्सल को लेकर डाकिए को संदेह हुआ। डाकिए ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस को बुलाकर उसकी मौजूदगी में डाक खोला गया। पार्सल में जो था उसे देखकर सभी सन्न रह गए।

370 खाली कारसूत

स्पीड पोस्ट के जरिए 370 खाली कारतूस थे। ये जानकारी पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को भी दी गई। सूचना पाकर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दरौरा गांव के एक व्यक्ति के नाम से ये पार्सल छत्तीसगढ़ से आया था। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। कंधरापुर थाने के एसएचओ निशांत जमा खान ने इस संबंध में बताया कि एक स्पीड पोस्ट के जरिए छत्तीसगढ़ से पार्सल आया था जिसमें 370 खाली कारतूस पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के घर यह पार्सल जाना था, उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। उसके मोबाइल का सारा डिटेल निकाला जा रहा है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp