थाने में बच्चा पैदा हुआ ! पीड़िता को प्रसव पीड़ा होने पर थाने में कराई गई डिलीवरी, गर्भवती नाबालिग युवती एफआईआर दर्ज कराने पहुंची थी थाने,

a baby was born in police station . lady alleged that she was raped. police registered case.

CrimeTak

29 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

रविशपाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बलात्कार की शिकायत लेकर थाने पहुंची युवती को प्रसव पीड़ा होने लगी .. वहां मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने ही थाना परिसर में उसका सुरक्षित प्रसव करवाया . अब मां और बच्चे दोनों स्वस्थ है..

पूरा मामला

ये वाक्या छिंदवाड़ा के कुंडीपूरा थाने का है .मंगलवार शाम युवती बलात्कार की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंची. वह गर्भवती थी. अचानक थाने में उसकी तबीयत खराब होने लगी .. उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसकी वजह से उसने दर्द की वजह से चीखना शुरू कर दिया. इतना भी समय नहीं मिला कि युवती को अस्पताल ले जाया जा सके..

थाने में बच्चा जन्मा

इस दौरान थाना प्रभारी पूर्वा चौरसिया ने थाने में मौजूद महिला स्टाफ और कामवाली को साथ ले जाकर एक कमरे में युवती का सुरक्षित प्रसव करवा दिया. अब मां और बच्चे दोनों स्वस्थ है.. दोनों को इसके बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया

पीड़िता का आरोप

युवती ने आरोप लगाया है कि 9 महीने से उसके गांव में रहने वाला एक युवक उसे शादी का झांसा देकर रेप कर रहा है . जब युवती ने शादी की बात की तो युवक शादी से इनकार करने लगा.. पुलिस ने इस सिलसिले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

    follow google newsfollow whatsapp