जेल में ड्रग्स का खेल,असम की जेल में मिले 85 कैदी HIV+VE

85 prisoners found hiv positive in asaam jail

CrimeTak

11 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

जेल के अंदर ड्रग्स की सप्लाई बेलगाम होती है इसका जीता जागता नमूना है असम के नगांव जिले की जेलें। यहां पर नगांव सेंट्रल और नगांव स्पेशल जेल है। यहां पर जब कैदियों का रुटीन चैकअप किया गया तो पता चला जेल में बंद 85 कैदी HIV+VE हैं। नगांव की सेंट्रल जेल में 40 कैदी HIV+VE है जबकि स्पेशल जेल में 45 कैदी HIV+VE हैं।

नगांव असम का वो जिला है जहां पर सबसे ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है। हालत ये है कि जेल के अंदर भी ड्रग्स पहुंच जाती है । सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स लेने में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजेक्शन से ही इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण फैला है। हालांकि जेल प्रशासन के मुताबिक जेल में आने वाले ज्यादातर कैदी ड्रग तस्कर हैं। बहुत से लोग पहले से ही HIV+VE हैं।

इस खबर के बाहर आने के बाद जिले की पुलिस काफी नाराज है। पुलिस के मुताबिक वो ड्रग्स का धंधा फैला रहे लोगों को पकड़कर जेल भेजती है और जेल में भी वो आराम से ना केवल अपना धंधा चलाते हैं बलकि जेल में उन्हें आसानी से ड्रग्स भी मुहैया हो जाती हैं।

हालांकि पुलिस का ये भी कहना है कि HIV+VE मिले लोगों में कई ऐसे भी हैं जो मेहनत मजदूरी करने के लिए अलग-अलग जगह जाते हैं और वहां से HIV+VE होकर वापस लौटते हैं। फिर यही लोग ये बीमारी दूसरे लोगों में फैलाते हैं।

पुलिस के मुताबिक जेल प्रशासन को जांच करनी चाहिए कि आखिर कैसे जेल के अंदर ड्रग्स कैदियों तक पहुंचती है। हाल में ही पुलिस ने एक फार्मासिस्ट को ड्रग सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। असम सरकार ने ड्रग के खिलाफ विशेष अभियान चला रखा है। इसके तहत पिछले पांच महीनों के दौरान 200 करोड़ रुपये की ड्रग पकड़ी जा चुकी है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp