Israel War USA Old Man Killed 6 yr Old Child : इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच अमेरिका में एक 71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल की फिलीस्तीनी बच्चे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। बच्चे के 26 बार चाकू मारा गया। उसकी मां पर भी हमला किया गया।
71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल के फिलीस्तीनी मुस्लिम बच्चे को 26 बार चाकू मारा!
Israel War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस बीच अमेरिका में एक 71 साल के बुजुर्ग ने 6 साल की फिलीस्तीनी बच्चे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
ADVERTISEMENT
Israel War USA Old Man Killed 6 yr Old Child
16 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 16 2023 11:00 AM)
ये घटना हुई शिकागो में। पुलिस के मुताबिक, महिला ने 911 पर कॉल करके बताया कि उसके मकान मालिक ने उस पर चाकू से हमला किया है। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बच्चे की मौत हो गई। Israel War USA Old Man Killed 6 yr Old Child
ADVERTISEMENT
बाद में पुलिस ने आरोपी जोसेफ एम कज़ुबा को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद वो भागा नहीं, बल्कि अपने घर के पास बैठा मिला। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इजरायल द्वारा जो फिलीस्तीन पर हमला किया जा रहा है, उसके विरोध में उसने इस घटना को अंजाम दिया।
हमास ने गाजा पट्टी से 7 अक्टूबर को इजरायल पर भीषण हमला किया था। इसमें 1300 लोगों की मौत हो गई। इनमें 29 अमेरिकी नागरिक भी थे। इन हमलों के जवाब में इजरायल भी गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है।
ADVERTISEMENT