ED News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कई टीमों ने मंगलवार सुबह हरियाणा और हिमाचल के कई जिलों में छापेमारी की. यह छापेमारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) में कथित फर्जी रिफंड घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की जा रही है। ईडी की टीमें चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला और हिमाचल प्रदेश में भी छापेमारी कर रही हैं.
'हुडा' में 70 करोड़ का घोटाला! हरियाणा, पंजाब और हिमाचल की 18 जगहों पर ईडी की रेड
ED ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) में कथित फर्जी रिफंड घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच
ADVERTISEMENT
Crime Tak
23 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 23 2024 12:10 PM)
उन्होंने कहा कि संघीय जांच एजेंसी के अधिकारी इन शहरों में लगभग 18 परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भी एक स्थान पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
ADVERTISEMENT
सूत्रों ने बताया कि जांच धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज ईडी के एक मामले से संबंधित है जो हुडा में कथित 70 करोड़ रुपये के फर्जी रिफंड घोटाले से जुड़ा है। हुडा को अब ‘हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण’ के नाम से जाना जाता है। हुडा के कम से कम छह अधिकारियों की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है।
(PTI)
ADVERTISEMENT