50 साल बाद मिली जीत लेकिन सड़क पर मौत ने कोहराम मचा दिया
Two shootings left three people wounded during NBA championship celebration
ADVERTISEMENT
22 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)
जीत के जश्न में मौत का खेल
ADVERTISEMENT
अमेरिका में एनबीए चैंपियनशिप में मिल्वौकी बक्स की जीत का जश्न गोलीबारी की घटना के चलते फीका हो गया.पुलिस के मुताबिक जश्न के दौरान फायरिंग में तीन लोग जख्मी हो गए.मिल्वौकी बक्स को 50 साल में पहली बार एनबीए चैंपियनशिप जीतने का गौरव मिला.जाहिर तौर पर इस बड़ी कामयाबी का जश्न भी बड़ा होना था और हुआ भी.लेकिन फायरिंग की वारदात के बाद अचानक रात करीब 12:42 जश्न वाली जगह पर भगदड़ मच गई.गोलीबारी दो जगहों पर हुई और कई गोलियों की आवाज सुनी गई.
इसलिए बरसी जश्न में गोलियां
पुलिस के मुताबिक मंगलवार 20 जूलाई 2021की देर रात डियर डिस्ट्रिक्ट वॉच पार्टी में खेल के दौरान बेकाबू फैंस की भीड़ ने एक पुलिस अधिकारी को कुचल दिया.पुलिस अधिकारी ने क्षमता से ज्यादा लोगों के हुजूम को रोकने की कोशिश की थी.गनीमत रही की जख्मी पुलिसकर्मी को ज्यादा चोट नहीं लगी और उसकी जान बच गई.
पुलिस ने लिया संदिग्ध को हिरासत में
गोलीबारी के बाद 22 साल का एक युवक जख्मी हो गया और फायरिंग के आरोप में एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.गोलीबारी की दूसरी घटना में एक महिला और एक पुरुष जख्मी हो गए.एक शख्स को हिरासत में लिया गया है और दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है.जश्न वाली जगह पर हुई गोलीबारी की दो घटनाओं ने पुलिस और फैंस को सकते में डाल दिया है.
ADVERTISEMENT