क्रूज़ ड्रग्स पार्टी केस में पार्टी के 4 आयोजक गिरफ्तार, NCB ने जताई नए खुलासों की उम्मीद

NCB की कार्रवाही में क्रूज शिप मामले में 4 और आरोपियो की गिरफ़्तारी हुई, जल्द नए ख़ुलासे होने की संभावना जताई गयी, Read the latest crime news in Hindi, crime news today and crime stories on Crime Tak.

CrimeTak

06 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

मुंबई में कार्डिला क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी में पकड़े गए आरोपियों की मुसीबतें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. मामले में NCB हर रोज़ नए खुलासे कर रही हैं. टीम ने मंगलवार को क्रूज़ ड्रग्स पार्टी मामले में 4 और आरोपियों को हिरासत में लिया हैं. 1 अक्टूबर रात से शुरू हुए गिरफ़्तारी के दौर में एन सी बी ने अब तक इस हाई प्रोफ़ाइल ड्रग्स पार्टी केस में 16 लोगों की गिरफ़्तारी की हैं. बताया NCB की कार्रवाही अभी भी जारी है और कई अहम खुलासे अभी तक बाक़ी है. वैसे तो गिरफ्तार हुए लोगों में कई नामी हस्तियाँ शामिल है. मगर सबसे ज़्यादा चर्चोओं में किंग खान के बेटे आर्यन खान बने हुए हैं.

बता दें कि शनिवार 1 अक्टूबर को सी आई एस एफ (CISF) से मिली ख़ुफ़िया जानकारी पर NCB ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ पर छापा डाला था. म्यूज़िक फेस्ट के लिए निकले लक्ज़री शिप में तीन दिन तक अलग-अलग हाई प्रोफाइल लोगों के पार्टी प्लान थे. मतलब सरल भाषा में इसे आप TITANIC फिल्म का इंडयन वर्जन कह सकते हैं. लक्ज़री शिप पर कुल 1800 मेहमानों के रहने की व्यवस्था थी. डान्स, गाना, डीजे, स्वीमिंग से लेकर जीम तक हर आधुनिक सुविधा से लेस शिप की झलकियाँ देखने भर से आपका मन वहाँ जाने को उत्सुक हो जाएगा. शिप में बॉलीवुड, फ़ैशन और व्यापार जगत की कई नामी हस्तियां शामिल थी. पर कम्बख़्त बिन बुलाए बाराती बनकर पहुँची एन सी बी टीम उनका सारा मज़ा किर-किरा कर देती हैं.

बीच समंदर हो रही पार्टी में NCB की टीम सामान्य यात्री बन क्रूज़ शिप पर स्वार हो गई. उसके बाद जब शिप में जब लोग खुलेआम ड्रग्स का सेवन करने लगे तो टीम ने छापेमारी शुरू की, और इस दौरान आर्यन खान पार्टी में पाया गया जिसे NCB हिरासत में लेती है. आर्यन के साथ ही आठ और लोगों को भी हिरासत में लिया गया जिनकी संख्या चार नए आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद 16 हो गई है.

मंगलवार को गिरफ्तार हुए चार नए लोगों को क्रूज़ पर हो रही ड्रग्स पार्टी का आयोजक बताया जा रहा है. चारों आरोपी आयोजक दिल्ली के हैं. जिनकी कंपनी का नान NAMASCRAY है.

बहरहाल इसके बाद एन सी बी का मानना है कि मामले में आरोपियों से पड़ताल के बाद कुछ और खुलासों की संभावना हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp