KERLA KOZHIKODE GANGRAPE
केरल के कोझिकोड में सनसनीख़ेज़ वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी पुलिस गिरफ़्त में
केरला के कोझिकोड (KOZHIKODE) ज़िले में 4 लोगो ने मिलकर 17 साल की लड़की के साथ किया gangrape, सोशल मीडिया से की थी दोस्ती, पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ़्तार, Read more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
21 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
केरला के कोझिकोड ज़िले में सनसनीख़ेज़ वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को केरला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तारी का कारण है आरोपियों द्वारा 3 अक्टूबर को साज़िश के तहत किया गया मात्र 17 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म.
ADVERTISEMENT
दरअसल वारदात में आरोपी सोशल साइट फ़ेसबुक के ज़रिए किशोरी से दोस्ती करता है. दोस्ती के बाद किशोरी को आरोपी शहर के एक पर्यटन स्थल पर मिलने बुलाते हैं. वहाँ ले जाने के बाद उसे एक रिसॉर्ट में मिलने के लिए बुलाते हैं.
हद तो तब पार हो गई जब इसके बाद 17 साल की नाबालिग को आरोपियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया. इतना ही दुष्कर्म करते हुए आरोपियों ने इसका खुलासा करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.
वारदात से डरी सहमी पीड़िता दो हफ़्ते तक इसके बारे में किसी को नहीं बताती है. मगर कुछ समय बाद दर्द जेल रही पीड़िता इस बात का खुलासा करती है. जिसकी शिकायत घरवाले नज़दीकी पुलिस थाने में करते हैं.
वारदात के बाद महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति भी गरमा जाती है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस घटना पर सत्तारुढ़ एल जी एफ पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम साबित हो रही है. इसके साथ ही सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बन जाता है.
दबाव के बीच कोझीकोड़ ज़िले के थोटिलपालम पुलिस मामले भी पड़ताल में लग जाती है और बुधवार 20 अक्टूबर को वारदात में शामिल चार आरोपी पी शिबू, पी अक्षय, टीपी सर्ज और टी राहुल को गिरफ्तार करती है. पुलिस ने बताया की आरोपियों पर आईपीसी की धारा 376 बलात्कार, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT