ग्रेजुएशन सेरेमॉनी के दौरान स्कूल में शूटआउट, मौके पर तोड़ा दो ने दम, सात पहुँचे अस्पताल

shooting outside Virginia high school graduation: अमेरिका के वर्जीनिया में एक हाईस्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमॉनी के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोग मारे गए जबकि सात लोग जख्मी हो गए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमेरिका के वर्जीनिया में एक हाईस्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमॉनी के बाद अफरा तफरी मच गई

अमेरिका के वर्जीनिया में एक हाईस्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमॉनी के बाद अफरा तफरी मच गई

07 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 7 2023 10:25 AM)

follow google news

shooting outside Virginia high school : अमेरिका में गोली चली, अमेरिका के स्कूल में फायरिंग, मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी, स्कूली छात्र ने ताबड़तोड़ गोली बरसाई। इस तरह की सुर्खियों को पढ़ते पढ़ते सभी बोर हो गए हैं, क्योंकि अब ऐसी खबरों की हेडलाइन ऐसा लगता है रोजमर्रा का हिस्सा बन गया है, मगर ये सिलसिला किसी दस्तूर की तरह चला आ रहा है। और उसी सिलसिले में अमेरिका के वर्जीनिया से एक और ऐसी ही खौफनाक खबर सामने आई है। 

फायरिंग के बाद मौका-ए-वारदात का हाल

ग्रेजुएशन सेरेमॉनी में चली गोलियां

मंगलवार को वर्जीनिया के एक हाई स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमॉनी के दौरान एक 19 साल के लड़के ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों पुरुष हैं जिनमें से एक की उम्र 18 साल जबकि दूसरे की उम्र 36 साल बताई जा रही है। 

फायरिंग की वारदात के बाद मौके पर पहुँचे सुरक्षा कर्मी

आरोपी के पास से हैंडगन बरामद

पुलिस का ऐसा अंदाजा है कि जिस आरोपी ने फायरिंग की वो मरने वालों को जानता था। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास के कई हैंडगन बरामद कर ली हैं। ग्रेजुएशन सेरेमनी में हुई अंधाधुंध फायरिंग से सात और लोग भी जख्मी हुएहैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती करवाया गया है। पुलिस ने रिजमंड वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी में हुई फायरिंग की वारदात के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स की उम्र 19 साल बताई जा रही है। 

दूसरी डिग्री में हत्या का मुकदमा

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स पर दूसरी डिग्री की हत्या के दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बकौल पुलिस यूनिवर्सिटी में शाम करीब 5.15 बजे गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद ही पुलिस फौरन एक्शन में आ गई। और संदिग्ध को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। रिचमंड के मेयरर लेवर स्टोनी का कहना है कि हम इस वारदात में प्रभावित लोगों को इंसाफ दिलाने और आरोपी को सज़ा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। रिचमंड स्कूल की वेबसाइट में कहा गया है कि फायरिंग मोनरो पार्क में हुई जो उस थियेटर से सड़क के पार था जहां ग्रेजुएशन सेरेमनी हुई। 

    follow google newsfollow whatsapp