Hyderabad Gold sumggling: हैदराबाद (Hyderabad) कस्टम टीम (Custom Department) ने सोने की तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जब्त सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.72 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने एक महिला यात्री को चेकिंग के लिए रोका. तलाशी लेने पर पता चला महिला ने अपनी ब्रा और पैंटी में सोना छिपा रखा था. इसके अलावा सीमा शुल्क विभाग की टीम ने दुबई से आ रहे दो लोगों के पास से करीब 855 ग्राम सोना भी जब्त किया है.
ब्रा और पैंटी में 1.72 करोड़ का सोना रखकर ला रही थीं, इस एक गलती से पकड़ में आया, देखें VIDEO
Hyderabad Gold sumggling: हैदराबाद (Hyderabad) कस्टम टीम (Custom Department) ने सोने की तस्करी के आरोप में तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
09 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार कस्टम टीम को लगातार सोने की तस्करी की जानकारी मिल रही थी. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हैदराबाद एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री को चेकिंग के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान उसके पास से सोना बरामद हुआ. महिला के हेयरबैंड में ब्रा और पैंटी में सोने छुपाया हुआ था.
कस्टम विभाग की टीम ने इस महिला के पास से करीब 234 ग्राम सोना जब्त किया है. यह महिला यात्री दुबई से फ्लाइट से हैदराबाद आई थी. तलाशी के बाद दो और महिला संदिग्ध मिलीं. इनके पास से भी सोना बरामद हुआ है. इन तीनों महिला यात्रियों ने पैंटी और ब्रा के अंदर सोना छिपा रखा था. तीनों दुबई से तस्करी कर भारत में सोना ला रहे थे.
ADVERTISEMENT