बच्चे के लिए मां-बाप क्या नहीं करते हैं. उनकी सारी इच्छाएं पूरी करते हैं. उनके लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. लेकिन तमिलनाडु में एक पिता इतना मजबूर हो गया कि उसने अपने बेटे को दर्द से मुक्ति देने के लिए जहर दे दिया.
बोन कैंसर से तड़प रहे बच्चे को पिता ने दिया ज़हर वाला इंजेक्शन!
तमिलनाडु में एक पिता ने बोन कैंसर से बीमार बेटे को मौत का इंजेक्शन लगा के उसको दर्द से मुक्त किया, मामले को पता चलने पर पुलिस ने पिता और 2 लोगों को गिरफ़्तार किया, Get more crime न्यूज़ on Crime Tak
ADVERTISEMENT
08 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
ADVERTISEMENT
आज क्राइम तक पर हम आपको एक ऐसे ही पिता की कहानी बताएंगे जिसने अपने बच्चे को जहर देकर मौत की नींद सुला दी. दरअसल तमिलनाडु के रहने वाले पेरियासामी का 14 साल का बेटा वन्नाथमिज़न पिछले 1 साल से बोन कैंसर से पीड़ित था और दिन रात दर्द में रहता था. अपने बेटे को दिन-रात दर्द और तकलीफ से रोते हुए देख कर एक पिता का दिल इस कदर रोता था कि जिसे शब्दों में बयान करना बेहद मुश्किल है.
अपने बेटे की इस तकलीफ से निजात दिलाने के लिए पिता ने एक तरकीब सोची इसके लिए उसने अपने एक दोस्त से इस बारे में बात की दोस्त ने बताया कि तुम उसे जहर का इंजेक्शन दे दो जिससे उसे दर्द से मुक्ति मिल जाएगी.
दोस्त किस बात को सुनकर पिता हैरान रह जाए उसने बहुत सोचा लेकिन उसके पास और कोई तरीका नहीं था जिससे उसके बच्चे को दर्द से मुक्ति मिल पाए तब वह अपने दोस्त की बात मान गया. जिसके बाद दोस्त पेरियासामी को लेकर चिकित्सा पेशेवर प्रभु से संपर्क किया. प्रभु, पेरियासामी के घर गए और उन्होंने 14 साल के बेटे को एक इंजेक्शन दिया जिसकी थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.
इस बात की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस फौरन पेरियासामी के घर पहुंची और उसको गिरफ्तार कर लिया इसके साथ ही उसके दोस्त वेंकटेशन और प्रभु को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब पेरियासामी से पूछताछ की तो उसने पुलिस को सब सच-सच बता दिया. कि उसने अपने बच्चे को दर्द से निजात दिलाने के लिए ये कदम उठाया है.
हालांकि ये अपराध है हमें किसी की जान लेने का कोई हक नहीं है.
ADVERTISEMENT