कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर में सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत

कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर में बृहस्पतिवार को सुबह एक एसयूवी ने सड़क पर खड़े एक टैंकर को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार 13 लोगों की मौत हो गयी।

Karnataka Road Accident

Karnataka Road Accident

26 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 26 2023 12:25 PM)

follow google news

Karnataka Road Accident : कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर में बृहस्पतिवार को सुबह एक एसयूवी ने सड़क पर खड़े एक टैंकर को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार 13 लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे चिक्कबाल्लापुर शहर के जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में हुई।

एसयूवी आंध्र प्रदेश में अनंतपुर से बेंगलुरु जा रही थी तभी चालक ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मारी दी जिससे चार महिलाओं समेत 13 यात्रियों की मौत हो गयी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना में मारे गए लोग अनंतपुर जिले के रहने वाले थे। मृतकों में कार चालक भी शामिल है। हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है। ऐसा संदेह है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दुर्घटना हुई होगी लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतक अनंतपुर के गोरंटला के रहने वाले थे और एक परिवार के नहीं थे।

पुलिस अधीक्षक (चिक्कबाल्लापुर) डी एल नागेश ने बताया, ‘‘हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसका एक नजदीकी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। सभी लोग गाड़ी में अनंतपुर से बेंगलुरु जा रहे थे और रास्ते में उनकी कार की सड़क पर खड़े एक टैंकर से टक्कर हो गयी।’’

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दुर्घटना का एक मामला दर्ज किया गया है और मृतकों की पहचान करने तथा उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

इनपुट - पीटीआई 

    follow google newsfollow whatsapp