12th Result 2024: 12वीं के रिजल्ट से पहले स्टूडेंट ने उठाया खौफनाक कदम, पापा से कहा था- दो पेपर अच्छे नहीं गए

12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट इस महीने ही घोषित होने जा रहा है. इससे पहले ही एक दुख खबर आई है.

CrimeTak

• 01:45 PM • 06 May 2024

follow google news

12th Result 2024: छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट इस महीने ही घोषित होने जा रहा है. इससे पहले ही एक दुख खबर आई है. कोरबा इलाके में 12वीं के एक छात्र ने रिजल्ट का इंतजार नहीं किया और जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी छात्र ने पहले ही अपने पिता को फोन करके दे दी थी.

12वीं के रिजल्ट से पहले स्टूडेंट ने खुदकुशी

12th Result News: जानकारी के मुताबिक, फतेगंज के रहने वाले ओमप्रकाश राठिया 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहा था. लेकिन इंताजार कर रहा था. 10वीं में भी उसे अच्छे अंकों के साथ बायो सब्जेक्ट लिया था. पेपर के बाद वह परेशान था. रिजल्ट नजदीक आते ही उसने यह कदम उठाया

उनके पिता कमल राठिया ने बताया कि ओमप्रकाश बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहे है. उसने 10वीं कक्षा में भी अच्छे अंक प्राप्त किए थे और बायो को अपने सब्जेक्ट के रूप में चुना था. परीक्षा के बाद वह लगातार चिंतित रहता था और अक्सर कहता था कि उसके दो पेपर ठीक से तैयार नहीं हुए हैं. अउसे समझाया भी था. एक वर्ष और पढ़ाई कर अच्छे अंक ले आना.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp