पंजाब में 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार, सीमापार से आई ये ड्रग्स

पंजाब के फिरोजपुर में दो लोगों के पास से कथित तौर पर 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रतिकात्मक तस्वीर

प्रतिकात्मक तस्वीर

12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 11:40 AM)

follow google news

Punjab Drugs Recovered : पंजाब के फिरोजपुर में दो लोगों के पास से कथित तौर पर 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'सीमा पार से चल रहे मादक पदार्थ नेटवर्क को बड़ा झटका : एक खुफिया अभियान में सीआई (काउंटर इंटेलिजेंस) फिरोजपुर ने दो लोगों को पकड़ा और उनके पास से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।'

उन्होंने कहा, ‘एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।’ ये पता लगााया जा रहा है कि ये नशे की खेप ये लोग कहां से लाए थे और इसके बीच के मध्यस्थ कौन लोग थे? पुलिस इनके साथियों को पकड़ने की कोशिशें कर रही है।

इनपुट - पीटीआई 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp