Punjab Drugs Recovered : पंजाब के फिरोजपुर में दो लोगों के पास से कथित तौर पर 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पंजाब पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पंजाब में 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार, सीमापार से आई ये ड्रग्स
पंजाब के फिरोजपुर में दो लोगों के पास से कथित तौर पर 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ADVERTISEMENT
प्रतिकात्मक तस्वीर
12 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 12 2023 11:40 AM)
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'सीमा पार से चल रहे मादक पदार्थ नेटवर्क को बड़ा झटका : एक खुफिया अभियान में सीआई (काउंटर इंटेलिजेंस) फिरोजपुर ने दो लोगों को पकड़ा और उनके पास से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।'
उन्होंने कहा, ‘एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।’ ये पता लगााया जा रहा है कि ये नशे की खेप ये लोग कहां से लाए थे और इसके बीच के मध्यस्थ कौन लोग थे? पुलिस इनके साथियों को पकड़ने की कोशिशें कर रही है।
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT