Haryana Crime News: हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 12 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत यमुनानगर जिले में हुई है जबकि पड़ोसी अंबाला जिले में दो लोगों की मौत हुई।
हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 12 की मौत, आधा दर्जन गिरफ्तार, छापेमारी जारी
Haryana Crime News: हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब के सेवन से दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 12 हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
10 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 10 2023 10:35 PM)
पुलिस ने कहा कि अंबाला में जान गंवाने वाले दोनों लोग उत्तर प्रदेश से आए मजदूर थे और उन्होंने अंबाला जिले में अवैध रूप से बनाई गई संदिग्ध जहरीली शराब का सेवन किया था। पुलिस ने बताया कि दोनों अंबाला के एक गांव में किराये के मकान में रह रहे थे और यहां एक कारखाने में काम करते थे।
ADVERTISEMENT
अंबाला जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उनकी हालत गंभीर हो गई, तो उन्हें मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। अब तक मंडेबरी, पंजेटो का माजरा, फूंसगढ़ व सारण गांव में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों मौत हो चुकी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT