9वीं की छात्रा को कई दिनों से परेशान कर रहा था, तंग आकर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, गर्दन पर किए 7-8 वार, कंपा देगा VIDEO

MP News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें सेमरिया इलाके की 9वीं की छात्रा ने धारदार हथियार से खुद पर हमला कर लिया. यह खौफनाक घटना सेमरिया हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्थित बाजार की है.

CrimeTak

• 04:17 PM • 17 Aug 2024

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें सेमरिया इलाके की 9वीं की छात्रा ने धारदार हथियार से खुद पर हमला कर लिया. यह खौफनाक घटना सेमरिया हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्थित बाजार की है, जहां इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में देखा जा सकता है कि छात्रा बार-बार अपना गला काटने की कोशिश कर रही है. इस दुखद घटना के पीछे की वजह छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा द्वारा उठाया गया यह बड़ा कदम बताया जा रहा है.

सीसीटीवी में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली है. फुटेज में दो छात्राएं सड़क पर खड़ी नजर आ रही हैं, जो किसी बात को लेकर गहरे तनाव में हैं. इसी बीच एक छात्रा पास में स्थित मोची की दुकान पर जाती है और धारदार हथियार उठाकर अपने गले पर वार करना शुरू कर देती है. उसकी सहेली उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वह नहीं रुकती. इस दौरान वहां और भी छात्र जमा हो जाते हैं, लेकिन किसी के समझाने या रोकने की कोशिश के बावजूद छात्रा खुद को चोट पहुंचाती रहती है.

छात्रा ने अपना ही गला काटने की कोशिश की

छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने उठाया खतरनाक कदम

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि खुद पर बार-बार हमला करने के बाद छात्रा आखिर में बेहोश होकर सड़क पर गिर जाती है. यह भयावह दृश्य देखकर आसपास के लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं. छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है. पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर होने के कारण उसे रीवा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने समय रहते पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर दिया, जिससे छात्रा को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सकी.

पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार, मामले की जांच जारी

इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह युवक छात्रा को काफी समय से परेशान कर रहा था, जिसके चलते छात्रा ने यह खतरनाक कदम उठाया. सेमरिया पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक छात्रा की सहेली ने बताया कि छात्रा स्कूल के बाहर एक लड़के से मिलने गई थी, उसके बाद ही उसने खुद पर हमला कर लिया. इस घटना से स्थानीय समुदाय में काफी आक्रोश और चिंता व्याप्त है.

 

    follow google newsfollow whatsapp