Delhi News: राजधानी दिल्ली स्थित जहांगीरपुरी इलाके में एक महिला की हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिलने की खबर सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी और उसके साथी भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ट्रेन से भागते समय उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना शुक्रवार की है, जब जहांगीरपुरी में एक महिला की हत्या कर दी गई, जिसके पीछे एक नाबालिग आरोपी का हाथ बताया जा रहा है.
दिल्ली में मर्डर, ट्रेन से भागने की कोशिश, UP से पकड़े गए... आरोपी का था बेटी से अफेयर
जहांगीरपुरी इलाके में एक महिला की हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिलने की खबर सामने आई है.
ADVERTISEMENT
• 04:34 PM • 27 Apr 2024
पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग लड़का हत्या का आरोपी बनकर सामने आया है. जब महिला ने अपनी बेटी को हॉस्टल भेज दिया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कीं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से उसे गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली थी.
ADVERTISEMENT
इस मामले में आरोपी के खिलाफ पहले ही शिकायत दर्ज कर ली गई थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी लड़के के खिलाफ परिवार ने पहले भी शिकायत की थी और इसके बाद भी आरोपी नहीं माना. इसके बाद लड़की को हॉस्टल भेज दिया गया, जिससे आरोपी और उसके साथियों के बीच विवाद बढ़ गया.
शुक्रवार को आरोपी अपने साथियों के साथ लड़की के घर गया, जहां वे उसकी मां से मिलने आए थे. जब मां ने बताया कि बच्ची दूर हॉस्टल में है तो आरोपी ने उसे गोली मार दी. इस मामले में आरोपियों की पहचान भी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से की थी.
ADVERTISEMENT