हैवानियत से पहले महिला डॉक्टर ने लिखी थी डायरी, दिल छू लेने वाली बातें जानकर आंखों में आ जाएंगे आंसू

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद पूरे देश में गुस्सा फैला हुआ है. पीड़िता अपने अंतिम समय तक अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रही थी. इस घटना से पहले, महिला डॉक्टर ने अपनी डायरी में कुछ लिखा था

कोलकाता रेप और मर्डर केस में एक आरोपी की गिरफ्तारी ने मामले को और संदिग्ध बना दिया है.

kolkata rape and murder case

• 02:34 PM • 16 Aug 2024

follow google news

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद पूरे देश में गुस्सा फैला हुआ है. पीड़िता अपने अंतिम समय तक अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रही थी. इस घटना से पहले, महिला डॉक्टर ने अपनी डायरी में कुछ लिखा था, जो अब सामने आया है. जिस अस्पताल में वह दूसरों की ज़िंदगी बचाने का काम कर रही थी, वहीं एक दरिंदे ने उसकी ज़िंदगी छीन ली.

ट्रेनी डॉक्टर रोज डायरी लिखती थी

माता-पिता ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई में बहुत तेज थी और उसने अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की थी. उन्होंने उस डायरी के बारे में भी बताया, जिसमें उनकी बेटी ने मरने से कुछ समय पहले लिखा था कि वह अपने सभी एग्जाम्स में टॉप करना चाहती थी और एमडी कोर्स में गोल्ड मेडलिस्ट बनना चाहती थी. इससे पता चलता है कि वह अपने पेशे के प्रति कितनी समर्पित थी.

अंतिम बार लिखा- MD में गोल्ड-मेडल लाना है

माता-पिता के अनुसार, उनकी बेटी ने अपनी डायरी में आखिरी बार लिखा था कि उसका सपना एमडी कोर्स में गोल्ड मेडल जीतने का था. अब उनके पास सिर्फ न्याय की उम्मीद है. बेटी की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता, लेकिन वे उस दरिंदे को सजा दिलवाए बिना चैन से नहीं बैठेंगे.

घटना के बारे में पहले परिवार को बताया गया था कि बेटी ने आत्महत्या की है, लेकिन बाद में पता चला कि उसकी अस्मत लूटकर उसकी जान ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, महिला डॉक्टर की मौत अलसुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी. उसके प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान मिले और गले की कार्टिलेज टूट गई थी. यह मामला अब सीबीआई को सौंप दिया गया है.

जंगल की आग बन चुका कोलकाता हत्याकांड

सवाल यही है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर (Trainee Doctor) की रेप के बाद हत्या का मामला क्या अब जंगल की आग बन चुका है जिसकी आंच में पूरा देश तपता सा महसूस करने लगा। लग तो यही रहा है कि इस घिनौने कांड को लेकर पूरे देश में लोग गुस्से से तमतमा रहे हैं. मगर इस कांड को लेकर हर गुजरते पल के साथ कुछ नया खुलासा सामने आ रहा है जो पूरी घटना को और भी ज्यादा संजीदा और संगीन बना रहा है. जिस बात की आशंका शुरू से ही जताई जा रही थी अब उसको जुबान मिलनी शुरू हो गई है. मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं कि अस्पताल प्रशासन इस संगीन वारदात से जुड़े तमाम सबूतों को मिटाने पर आमादा है.

    follow google newsfollow whatsapp