शख्स ने अपने ही परिवार की कर डाली हत्या, तीन बच्चों और पत्नी को उतारा मौत के घाट, 10 किमी दूर मिली आरोपी की लाश

UP Murder: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की हत्या का मामला अब रहस्यमय बन गया है। राजेंद्र, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत ने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है।

CrimeTak

• 11:51 AM • 06 Nov 2024

follow google news

UP Murder: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की हत्या का मामला अब रहस्यमय बन गया है। राजेंद्र, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत ने पुलिस और स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया है। जांच में इस घटना का संबंध 27 साल पुराने विवाद और बदले की भावना से जोड़ा जा रहा है, लेकिन पुलिस अभी कोई ठोस नतीजा नहीं निकाल पाई है। हत्या के मामले में परिवार के तीन सदस्य शक के घेरे में हैं, जिनमें राजेंद्र के दो भतीजे और पहली पत्नी एवं उनके बेटे की भूमिका की जांच हो रही है।

इस घटना के पीछे 27 साल पुरानी दुश्मनी की बात सामने आई है। 1997 में राजेंद्र ने अपने छोटे भाई कृष्णा गुप्ता और उनकी पत्नी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद राजेंद्र को जेल हो गई थी, लेकिन दुश्मनी बरकरार रही। मृतक भाई के बेटों जुगनू और विक्की ने राजेंद्र के खिलाफ गवाही दी थी, जिससे परिवार में विवाद चलता रहा। राजेंद्र के पिता लक्ष्मी नारायण ने जुगनू और विक्की को कारोबार सिखाया था, लेकिन बाद में राजेंद्र ने सुपारी देकर अपने पिता की भी हत्या करा दी थी।

जेल से छूटने के बाद राजेंद्र ने अपनी पहली पत्नी और बेटे को छोड़कर नीतू से शादी कर ली। उसके नीतू से तीन बच्चे थे। कुछ समय बाद राजेंद्र और नीतू के बीच भी विवाद होने लगा था। 4 नवंबर 2024 को राजेंद्र की पत्नी और तीन बच्चों की लाशें मिलीं, जिन्हें गोली मारी गई थी। घटना के कुछ घंटे बाद राजेंद्र भी एक अर्धनिर्मित मकान में मृत पाया गया, जिससे यह सवाल उठा कि उसने आत्महत्या क्यों की।

पुलिस को पता चला कि घटना के समय राजेंद्र के भतीजे जुगनू और विक्की घटनास्थल के आसपास देखे गए थे। उनके दिलों में अपने माता-पिता की हत्या को लेकर अब भी नाराजगी थी। राजेंद्र की मां और नौकरानी ने घर में किसी विवाद की बात से इनकार किया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या राजेंद्र ने वाकई अपने परिवार की हत्या के बाद आत्महत्या की या मामला कुछ और है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp