UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के क्वार्टर की तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या करने से पहले अपने मंगेतर से फोन पर बात की थी. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
भाई के साले से फोन पर बात करते बिगड़ी बात, पुलिस क्वार्टर में ही महिला सिपाही ने दी जान, 2 महीने बाद होनी थी शादी, वजह हैरान करने वाली
UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के क्वार्टर की तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
• 07:06 PM • 19 Aug 2024
महिला कॉन्स्टेबल ने लगाई फांसी
ADVERTISEMENT
महिला सिपाही प्रियंका सरोज, जो जौनपुर के पतौरा गांव की रहने वाली थी, पिछले पांच साल से थरियांव थाने में तैनात थी. वह थाना परिसर में बनी तीन मंजिला आवासीय इमारत के तीसरे मंजिल पर एक कमरे में रह रही थी. रविवार की रात जब उसकी ड्यूटी समाप्त हुई, तो वह अपने कमरे में चली गई.
रात में भाई के साले से फोन पर हुई कहासुनी
मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका की 18 नवंबर को शादी होनी थी. किसी युवक से रात में लगभग 11 बजे उसकी फोन पर बातचीत हो रही थी. बातचीत के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद प्रियंका ने यह घातक कदम उठा लिया. युवक को प्रियंका के जान देने की आशंका हुई और उसने तुरंत थाने में इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और दरोगा तुरंत प्रियंका के कमरे की ओर भागे, लेकिन जब तक वे दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे, प्रियंका अपना जीवन समाप्त कर लिया था.
पिता बोले- बेटे का साला करता था परेशान
कांस्टेबल के पिता संकटा प्रसाद ने आरोप लगाया, मेरे बेटे का साला डॉ. चंदन बेटी प्रियंका को परेशान करता था. वह बेटी पर शादी तोड़ने का दबाव बनाता था. इस वजह से वह परेशान थी. उसने रविवार रात 12 से एक बजे के बीच कई बार बेटी को फोन किया, जिससे वह आहत होकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद भी उसने कई बार बेटी को फोन किया. जब उसने कॉल रिसीव नहीं की तो पुलिस को सूचना दी.
2 महीने बाद थी शादी
इस घटना की जानकारी मिलते ही, क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरुण राय ने बताया कि जिस युवक से प्रियंका की शादी होनी थी, उसी से फोन पर बात करने के बाद आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि प्रियंका के परिवारवालों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर वह कौन-सी वजह थी, जिसके चलते प्रियंका को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा.
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की पुष्टि की और बताया कि थरियांव थाने में तैनात महिला सिपाही ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली है. उन्होंने कहा कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस दुखद घटना ने पुलिस महकमे के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। लोग यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो प्रियंका ने इस कदम को उठाया। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
ADVERTISEMENT