UP News: गाजीपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया है कि यह हत्या खुद परिवार के छोटे बेटे ने की थी. नाबालिग बेटे ने अपने माता-पिता और बड़े भाई की हत्या कर दी थी. हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला है.
गर्लफ्रेंड से शादी नहीं करावा रहे थे मां-बाप और भाई, प्यार में पागल 16 साल के लड़के ने खुरपी से गला रेतकर तीनों की हत्या कर दी
Triple Murder in Ghazipur: आरोपी छोटा बेटा गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था। परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए उसने प्लान बनाकर माता-पिता और बड़े भाई को सोते समय मार डाला.
ADVERTISEMENT
Triple Murder in Ghazipur: गाजीपुर में मां-बाप और बेटे की बेरहमी से हत्या
• 07:24 PM • 09 Jul 2024
ट्रिपल मर्डर ने सनसनी फैली
ADVERTISEMENT
गाजीपुर के कुसुम्ही कलां गांव में 8 जुलाई को इस ट्रिपल मर्डर ने सनसनी फैला दी थी. परिवार के तीनों सदस्यों - 45 वर्षीय रामाशीष बिंद, उनकी पत्नी 40 वर्षीय देवंती बिंद और 20 वर्षीय बेटे आशीष बिंद - के शव उनके घर में मिले थे. हत्या गला रेतकर की गई थी. शुरुआत में छोटे बेटे ने कहा था कि जब वह घर आया तो उसने अपने माता-पिता और भाई को मृत पाया. लेकिन अब पुलिस की जांच से पता चला है कि यह हत्या छोटे बेटे ने प्रेम प्रसंग के चलते की थी.
मां-बाप और भाई को बेरहमी से मार डाला
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि नाबालिग बेटे ने अपने पिता, मां और बड़े भाई की हत्या की. उसने खुरपी से तीनों का गला रेत दिया. यह भी पता चला कि वह पिछले चार दिनों से इस हत्या की योजना बना रहा था. गाजीपुर पुलिस ने अब आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
शादी का विरोध करने पर की हत्या
आरोपी ने पिछले चार दिनों से खुरपी की धार तेज कर रहा था, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ कि वह अपने परिवार को मारने की योजना बना रहा है. नाबालिग का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था, लेकिन परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. इस वजह से वह अपने माता-पिता और बड़े भाई से नाराज था. उसे लगता था कि उसका परिवार उसके प्रेम में बाधा बन रहा है. इसलिए उसने अपने परिवार को मार डाला.
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस को छोटे बेटे पर ही शक हुआ और जब उसके बयानों की जांच की गई तो गड़बड़ी पाई गई और पूरा मामला खुल गया.
ADVERTISEMENT