UP News: वाराणसी में मैनेजर के तौर पर काम करने वाली 20 वर्षीय श्रेया सिंह ने बाल झड़ने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. बाल झड़ने की वजह से वह काफी तनाव में थी. श्रेया ने कई घरेलू उपाय और डॉक्टरों की सलाह ली, लेकिन बाल झड़ना बंद नहीं हुआ, जिससे वह डिप्रेशन में चली गई. पिता के मुताबिक श्रेया जब काम पर जाती थी, तो उसके दोस्त उस पर कमेंट करते थे, जिससे वह और परेशान रहती थी.
बाल झड़ने की वजह से तय नहीं हो रही थी शादी, डिप्रेशन में आकर शॉपिंग मॉल की मैनेजर ने दे दी जान
UP News: वाराणसी में मैनेजर के तौर पर काम करने वाली 20 वर्षीय श्रेया सिंह ने बाल झड़ने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. बाल झड़ने की वजह से वह काफी तनाव में थी. श्रेया ने कई घरेलू उपाय और डॉक्टरों की सलाह ली, लेकिन बाल झड़ना बंद नहीं हुआ, जिससे वह डिप्रेशन में चली गई.
ADVERTISEMENT
• 11:51 AM • 11 Aug 2024
झड़ते बालों से परेशान युवती ने लगाई फांसी
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को श्रेया घर पर अकेली थी. उसका छोटा भाई जब घर पहुंचा तो उसने घर का मुख्य दरवाजा खुला पाया, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. उसने खिड़की से झांककर देखा तो श्रेया फंदे से लटकी हुई थी. श्रेया के पिता धनोज सिंह ने बताया कि उनकी बेटी के सिर के आगे के हिस्से के काफी बाल झड़ गए थे, जिससे वह काफी तनाव में थी.
पिता बोले- सिर का आगे का हिस्सा खाली हो गया था
उसने टीवी और मोबाइल पर दिखाए जाने वाले कई उपाय किए, रिश्तेदारों और दोस्तों द्वारा बताए गए उपचार भी आजमाए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसी मानसिक दबाव के चलते श्रेया ने आत्महत्या कर ली. श्रेया के परिजनों ने बताया कि वे बलिया जिले के उसरौली गांव के मूल निवासी हैं और लमही में किराए के मकान में रहते हैं.
कई दिनों से डिप्रेशन में थी श्रेया
श्रेया पहड़िया स्थित एक शॉपिंग मॉल में फ्लोर मैनेजर के पद पर काम करती थी. शुक्रवार को जब परिवार के अन्य सदस्य काम पर गए हुए थे, तब श्रेया घर पर अकेली थी. श्रेया के पिता ने बताया कि जब वह मॉल में काम करने जाती थी, तो उसके दोस्त और अन्य कर्मचारी उसके बाल झड़ने को लेकर फब्तियां कसते थे, जिससे वह और परेशान हो जाती थी. उसने कुछ दिन पहले अपने पिता को बताया था कि लोग उसे घूरते हैं, इसलिए वह सिर पर कपड़ा बांधकर काम पर जाने लगी.
फांसी लगाकर दी जान
शुक्रवार दोपहर श्रेया का छोटा भाई भोला घर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा खुला था, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांकने पर उसने अपनी बहन को फंदे से लटकता पाया. उसने तुरंत मकान मालिक और अन्य किराएदारों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT