UP News: कर्ज का चक्कर कितना भयानक हो सकता है, यह सहारनपुर की इस दुखद घटना से समझा जा सकता है. सोमवार को एक सर्राफा व्यापारी और उसकी पत्नी ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों ने नई बाइक से हरिद्वार पहुंचकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर गंगा में छलांग लगा दी. व्यापारी का शव गंगा में तैरता हुआ मिला, जबकि पत्नी अब भी लापता है.
कर्ज में फंस गया हूं, कोई रास्ता नहीं बचा..., पत्नी का हाथ पकड़ गंगा में कूद गया कारोबारी, मरने से पहले सेल्फी ली
UP News: कर्ज का चक्कर कितना भयानक हो सकता है, यह सहारनपुर की इस दुखद घटना से समझा जा सकता है. सोमवार को एक सर्राफा व्यापारी और उसकी पत्नी ने गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली.
ADVERTISEMENT
• 09:17 PM • 12 Aug 2024
कर्ज में दबे कारोबारी पति-पत्नी गंगा में कूदे
ADVERTISEMENT
मरने से पहले व्यापारी ने व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट अपने रिश्तेदारों को भेजा, जिसमें लिखा था, "मैं कर्ज के दलदल में इतना फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है. मरने से पहले हम सभी को अपनी तस्वीरें भेज देंगे."
मरने से पहले सेल्फी ली
नगर कोतवाली क्षेत्र के किशनपुरा निवासी सौरभ बब्बर की मोहल्ले में ही 'श्री साई ज्वेलर्स' नाम की दुकान थी. रविवार की रात सौरभ बब्बर अपनी पत्नी मोना बब्बर के साथ हरिद्वार गए थे. सोमवार को उनका शव हर की पैड़ी, हरिद्वार में मिला. पत्नी अब भी लापता है. दोनों बहादराबाद गंग नहर में कूदे थे. सौरभ ने हाल ही में एक नई बाइक खरीदी थी. सौरभ के पास लोगों का काफी पैसा था और उन पर भारी कर्ज था. उनके दो बच्चे हैं, जिन्हें मरने से पहले नाना-नानी के घर छोड़ गए थे। इसका उल्लेख उन्होंने खुद अपने सुसाइड नोट में किया है.
सुसाइड नोट में क्या लिखा
'मैं, सौरभ बब्बर, कर्ज के दलदल में इतना फंस गया हूं कि बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है. अंत मैं और मेरी पत्नी मोना बब्बर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं. हमारी संपत्ति, दुकान और किशनपुरा वाला मकान हमारे दोनों बच्चों के लिए हैं. हमारे दोनों बच्चे अपने नाना-नानी के घर रहेंगे. हम दोनों अब अपने बच्चों को उनकी देखभाल में छोड़कर जा रहे हैं. हमें किसी और पर भरोसा नहीं है. हमने लेनदारों को बहुत अधिक ब्याज दिया है, और अब हम और नहीं दे सकते. हम जहां आत्महत्या करेंगे, उस स्थान की फोटो व्हाट्सएप पर शेयर कर देंगे.'
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है. पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि गांव जमालपुर खुर्द के पास गंग नहर के पास दलदल में एक शव फंसा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकलवाया.
ADVERTISEMENT