Video: पुलिस वाले का हथियार अपने हाथ में लेकर गर्लफ्रेंड ने बनाई रील, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

Police Viral Video: पुलिसकर्मियों को रील से दूर रहने की सलाह दी जाती है, इसके बावजूद कई पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर रील बनाते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इसको लेकर कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है,

CrimeTak

• 02:56 PM • 06 Aug 2024

follow google news

Police Viral Video: पुलिसकर्मियों को रील से दूर रहने की सलाह दी जाती है, इसके बावजूद कई पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर रील बनाते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इसको लेकर कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन अब एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी की पिस्टल लेकर एक लड़की रील बना रही है.

पिस्टल लेकर लड़की ने बनाई रील

‘मेरा बालम थानेदार, चलावे जिप्सी’ गाने पर एक लड़की और एक पुलिसकर्मी रील बना रहे हैं. वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि दोनों ने घर में इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. वीडियो में दिखाई दे रही लड़की के हाथ में पिस्तौल है. बताया जा रहा है कि पिस्तौल पुलिसकर्मी का ही है.

इस वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है, जो खुद इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या आशिक मिजाज पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई होगी? आखिर इसने लड़की के हाथ में पिस्तौल क्यों दे दी?

वायरल वीडियो पर टिप्पणियाँ

एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने लिखा कि पुलिस साहब तो प्रेमिका को गन देकर रील बनाने के शौकीन निकले. कहीं बटन दब जाती तो थानेदार बालम की सारी हवा निकल जाती. एक अन्य ने लिखा कि ऐसे लोगों ने खाकी का मजाक बना कर रख दिया है. अभी आगरा में आशिक मिजाज इंस्पेक्टर को यूपी के लोग भूल भी नहीं पाए थे. अब इन साहब ने तो प्रेमिका के हाथ में पिस्टल ही दे दी. अगर गोली चल जाती तो क्या होता?

एक अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने लिखा कि रिकॉर्ड कर लिया कोई बात नहीं, लेकिन इसे सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करना चाहिए. अब नौकरी खतरे में आ जाएगी. एक ने लिखा कि शायद इस भाई को दोबारा ट्रेनिंग की जरूरत है. एक अन्य ने लिखा कि रोमांस करना भी पुलिसकर्मियों का हक है, लेकिन वर्दी में पत्नी या प्रेमिका को पिस्तौल देकर वीडियो रिकॉर्ड करवाना बिल्कुल भी ठीक नहीं है.

    follow google newsfollow whatsapp