Noida News: दिल्ली के पास स्थित नोएडा धीरे-धीरे नशे का केंद्र बनता जा रहा है. रेव पार्टियों को लेकर नोएडा फिर से सुर्खियों में है. सेक्टर-126 थाना क्षेत्र की ऊंची सोसाइटियां दिल्ली-एनसीआर के नशे के आदी लोगों के लिए सुरक्षित जगह बन रही हैं. यहां बड़े कॉलेजों के छात्र अक्सर रेव पार्टियों में शामिल होते हैं.
नशे का अड्डा बन रहा नोएडा! इस सोसायटी में धड़ल्ले से हो रही थी रेव पार्टी, पुलिस भी देखकर रह गई दंग
Noida News: दिल्ली के पास स्थित नोएडा धीरे-धीरे नशे का केंद्र बनता जा रहा है. रेव पार्टियों को लेकर नोएडा फिर से सुर्खियों में है. सेक्टर-126 थाना क्षेत्र की ऊंची सोसाइटियां दिल्ली-एनसीआर के नशे के आदी लोगों के लिए सुरक्षित जगह बन रही हैं. यहां बड़े कॉलेजों के छात्र अक्सर रेव पार्टियों में शामिल होते हैं.
ADVERTISEMENT
• 10:45 AM • 10 Aug 2024
हाल ही में सेक्टर-94 की सुपरनोवा सोसाइटी में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां एक फ्लैट में रेव पार्टी चल रही थी. जिले की प्रमुख यूनिवर्सिटीज के छात्र इस पार्टी में शामिल थे. पार्टी के दौरान नशे में धुत छात्रों ने सोसाइटी के लोगों के साथ बदतमीजी की, जिससे नाराज होकर सोसाइटी के निवासियों ने पुलिस को शिकायत की.
ADVERTISEMENT
नशे में धुत लोगों ने की अभद्रता
शिकायत मिलने पर सेक्टर 126 पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा, तो वहां का नजारा देखकर वे हैरान रह गए. बहुत ही कम उम्र के युवक-युवतियां नशे में पूरी तरह से डूबे हुए थे. अधिकारियों का कहना है कि इन छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही मामले की पूरी जानकारी साझा की जाएगी.
रेव पार्टी में हो रही अश्लीलता!
माना जा रहा है कि इस पार्टी में एंट्री के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया गया था। सिंगल और कपल दोनों के लिए एंट्री फीस अलग-अलग थी। सिंगल एंट्री के लिए 500 रुपए और कपल एंट्री के लिए 800 रुपए की फीस थी। पार्टी में शामिल छात्र-छात्राएं तेज आवाज में अश्लील गानों पर नाचते और मौज-मस्ती करते थे. इस तरह की पार्टियों में नशे के साथ अश्लीलता भी होती है, जिससे सोसाइटी के लोग परेशान हो जाते हैं.
पुलिस ने सुपरनोवा सोसाइटी के फ्लैट में छापेमारी के दौरान शराब की बोतलें और हुक्का बरामद किया है। पकड़े गए लड़के-लड़कियों से पूछताछ जारी है।
ADVERTISEMENT