Bihar News: मोतिहारी में भारतीय वायुसेना के रिटायर्ड डॉक्टर मोहम्मद साह ने रविवार को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. घटना रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं. सुसाइड नोट में उन्होंने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.
'बीवी और ससुरालवाले कर रहे टॉर्चर, अब नहीं जीना', एयरफोर्स से रिटायर डॉक्टर ने जान दी; बेटा बोला- अम्मी की काली करतूत...
Bihar News: मोतिहारी में भारतीय वायुसेना के रिटायर्ड डॉक्टर मोहम्मद साह ने रविवार को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. घटना रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है.
ADVERTISEMENT
• 04:13 PM • 12 Aug 2024
रिटायर्ड डॉक्टर ने की आत्महत्या
ADVERTISEMENT
पूर्वी चंपारण के रक्सौल थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में रहने वाले डॉक्टर मोहम्मद साह आलम ने रविवार, 11 अगस्त को पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. वह एयरफोर्स से रिटायर्ड थे और इस साल जनवरी में ही सेवानिवृत्त हुए थे. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं. सुसाइड नोट में उन्होंने चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
बीवी और ससुरालवाले कर रहे थे टॉर्चर!
सुसाइड नोट में लिखा गया है, "मेरी पत्नी साजिया और ससुराल वालों द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे मैं मानसिक तनाव में हूं और अब जीना नहीं चाहता. मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं." इस घटना पर मोहम्मद साह आलम के बेटे ने बताया कि उसकी मां पापा को बहुत प्रताड़ित करती थी. उसने कहा कि पापा खुदकुशी नहीं कर सकते थे, और यह भी बताया कि उसकी मां ने पापा पर केस किया था जिसमें पापा की जीत हुई थी.
बेटा बोला- अम्मी की काली करतूत से डिप्रेशन में थे अब्बू
रिटायरमेंट के बाद, मोहम्मद साह आलम अपने गांव में ही चिकित्सा सेवा दे रहे थे. एयरफोर्स में 20 साल की सेवा के बाद जनवरी 2024 में रिटायर हुए और गांव में दवा की दुकान खोलकर लोगों की सेवा करने लगे थे. पति-पत्नी के बीच विवाद को लेकर गोरखपुर कोर्ट में केस चल रहा था, जिसमें फैसला मोहम्मद साह आलम के पक्ष में आया था.
गांव के मुखिया के पति नयाब आलम ने बताया कि उन्हें सुबह आत्महत्या की खबर मिली. इसके बाद उन्होंने कमरे की खिड़की तोड़कर मोहम्मद साह आलम को पंखे से उतारा और रक्सौल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मोहम्मद साह आलम के भाई सगीर अंसारी ने बताया कि उनके भाई की शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने तंग करना शुरू कर दिया था. उनकी पत्नी साजिया खातून हमेशा पैसों की मांग करती थी. उन्होंने सवाल उठाया कि एक सेना का आदमी खुदकुशी कैसे कर सकता है? रक्सौल थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की छानबीन जारी है.
ADVERTISEMENT