UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहाँ एक चर्चित यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान समेत तीन लोगों पर गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है. युवती ने तहरीर के ये भी बताया कि, 6 जून 2024 को अब्दुल्ला पठान का भाई अपने साथ किसी एक आदमी को लेकर उसके पास आया और तमंचा निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दिया और उसके साथ बलात्कार किया और उसके जाने के बाद अब्दुल मलिक ने भी बलात्कार किया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि यूट्यूबर ने उसे नौकरी देने के बहाने बुलाकर पहले रेप किया और फिर अश्लील वीडियो बनाकर उसे शोषण किया. पीड़िता गोरखपुर की रहने वाली है.
'नौकरी देने के लिए बुलाया और कनपटी पर तमंचा लगाकर किया गैंगरेप', फेमस Youtuber अब्दुल्ला पठान पर केस दर्ज
Moradabad: युवती ने तहरीर के ये भी बताया कि, 6 जून 2024 को अब्दुल्ला पठान का भाई अपने साथ किसी एक आदमी को लेकर उसके पास आया और तमंचा निकालकर उसकी कनपटी पर लगा दिया और उसके साथ बलात्कार किया और उसके जाने के बाद अब्दुल मलिक ने भी बलात्कार किया.
ADVERTISEMENT
• 03:28 PM • 11 Jun 2024
गैंगरेप के आरोप में फंसे फेमस यूट्यूबर
ADVERTISEMENT
युवती के अनुसार, उसका परिचय साल 2021 में सोशल मीडिया के माध्यम से अब्दुल्ला पठान से हुआ था. धीरे-धीरे परिचय बढ़ने के बाद अब्दुल्ला पठान ने युवती के सामने प्रस्ताव रखा और उसे कहा कि, "मैं कस्बा कुंदरकी में दवाखाना चलाता हूँ और तुम पढ़ी-लिखी हो। मैं तुम्हें 15-20 हजार महीने तक की नौकरी दे सकता हूँ." अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि उसने कई और महिलाओं को अपने दवाखाने में रोजगार दिया है, जो वहीं रहकर काम करती हैं और उन्हें रहना-खाना फ्री में मिलता है. युवती ने तहरीर में बताया कि वह अब्दुल्ला की बातों में आ गई और जुलाई 2021 में कस्बा कुंदरकी आ गई. वहाँ पहुँचने के बाद अब्दुल्ला ने उसे किराए के मकान में रखा. चार माह काम करने के बाद अब्दुल्ला ने युवती को उसके घर वापस भेज दिया.
नौकरी के बहाने बुलाकर शोषण
दो साल बाद, जनवरी 2023 में, अब्दुल्ला पठान फिर से युवती के घर पहुँचा और उसे दुबारा काम पर वापस आने के लिए बुलाया. युवती ने फिर से उसकी बातों में आकर कुंदरकी वापस आ गई. इस बार अब्दुल्ला ने उसे कस्बा कुंदरकी स्थित अपने ही एक मकान में रखा. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला ने उसे नशीली दवा देकर बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बना लिया. फिर वह वीडियो दिखाकर उसे धमकी देने लगा कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो वह वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा और उसके गांव में भी भेज देगा, जिससे वह कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी
मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही है जांच
युवती की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब्दुल्ला पठान और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.
ADVERTISEMENT