'हम मुस्लिम नहीं, हिंदू हैं…' गायत्री मंत्र-हनुमान चालीसा पढ़ी, लेकिन नहीं दिखा पाए आधार कार्ड, साधुओं पर बरसाए लाठी-डंडे

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां राह चलते तीन साधुओं को मुस्लिम समझकर कुछ लोगों ने बंधक बना लिया और उन्हें बच्चा चोर कहकर पिटाई की. 

Viral Video: मेरठ में पब्लिक ने 3 साधुओं को 'बच्चा चोर' समझकर पीटा

Viral Video: मेरठ में पब्लिक ने 3 साधुओं को 'बच्चा चोर' समझकर पीटा

• 07:49 AM • 15 Jul 2024

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां राह चलते तीन साधुओं को मुस्लिम समझकर कुछ लोगों ने बंधक बना लिया और उन्हें बच्चा चोर कहकर पिटाई की. आरोपियों ने पहले साधुओं से गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा पढ़वाई. इसके बाद उनसे आधार कार्ड दिखाने को कहा. जब साधु आधार कार्ड नहीं दिखा पाए तो लोगों ने उन्हें बच्चा चोर बताकर मारपीट शुरू कर दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

मेरठ में नाथ अखाड़ा के साधुओं की पिटाई

पुलिस ने साधुओं के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह वारदात मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर की है. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर तीन साधु भिक्षा मांगने निकले थे. प्रहलाद नगर में इन साधुओं को कुछ लोगों ने मुस्लिम समझकर रोक लिया. उन्होंने मौके पर ही साधुओं से गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा पढ़वाई. इसमें साधु पास हो गए तो उनसे आधार कार्ड मांगा. जब साधुओं के पास आधार कार्ड नहीं मिला तो आरोपियों ने उन्हें बच्चा चोर कहकर पिटाई शुरू कर दी.

पुलिस की पूछताछ में सामने आया सच

साधु हरियाणा के रहने वाले हैं इसके बाद और भी लोगों ने साधुओं के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों से साधुओं को मुक्त कराया. थाने में पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों साधु हरियाणा के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके बताए पते का सत्यापन कराया, जो सही पाया गया. इसके बाद पुलिस ने साधुओं के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. पूछताछ में साधुओं ने बताया कि जब आरोपी उनके साथ मारपीट कर रहे थे, तब वे खुद को निर्दोष बता रहे थे.

वायरल वीडियो पर पुलिस ने दर्ज किया केस

साधुओं की पिटाई के चार वीडियो सामने आए हैं. वीडियो सामने आने के बाद अब मेरठ पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रह्लादनगर निवासी तीन आरोपियों पुनीत, मिक्की और हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो की जांच सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार को दी गई है. वीडियो में नजर आ रहे अन्य आरोपियों की पहचान के भी प्रयास किए जा रहे हैं. मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि प्रह्लादनगर में तीन साधुओं की पिटाई की गई है. वीडियो फुटेज के जरिए घटना का संज्ञान लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीओ कोतवाली को वीडियो की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp