पापा, मम्मा कैसी हैं? सुनते ही फफक कर रो पड़े पिता, नाबालिग ने 120 की स्पीड से मां-बेटी को रौंदा, परिवार की छीनी खुशियां

Kanpur Accident: कानपुर में 12वीं क्लास के एक छात्र की तेज रफ्तार ने एक खुशहाल परिवार में कोहराम मचा दिया. छात्र-छात्राओं को अंदाजा नहीं है कि उनकी लापरवाही ने एक बेटी से उसकी मां और पति से उसकी पत्नी को हमेशा के लिए अलग कर दिया. 

CrimeTak

• 02:47 PM • 05 Aug 2024

follow google news

Kanpur Accident: पापा, मम्मा कैसी हैं, कहां हैं? ये सवाल अस्पताल में भर्ती 13 साल की मेघावी मिश्रा लगातार अपने पिता अनूप मिश्रा से पूछ रही है. पिता कहते हैं कि बेटा, मां ठीक हैं, उनका दूसरे कमरे में इलाज चल रहा है. यह कहकर पिता बाहर आ जाते हैं और फफक-फफक कर रो पड़ते हैं. फिर परिजन उन्हें संभालते हैं. फिलहाल किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही है कि वह उस बच्ची को बताएं कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. परिवार सोच रहा है कि बेटी को कैसे इस दुखद घटना की जानकारी दी जाए और सच्चाई बताई जाए.

सवाल ने छलनी किया पिता का कलेजा

कानपुर में 12वीं क्लास के एक छात्र की तेज रफ्तार ने एक खुशहाल परिवार में कोहराम मचा दिया. छात्र-छात्राओं को अंदाजा नहीं है कि उनकी लापरवाही ने एक बेटी से उसकी मां और पति से उसकी पत्नी को हमेशा के लिए अलग कर दिया. उन्हें ऐसे जख्म दिए, जिसे शायद वह जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे. छात्र और उसके दोस्तों ने कॉलेज बंक करके तेज रफ्तार कार चलाकर स्कूटी को टक्कर मार दी. इस टक्कर ने एक खुशहाल परिवार को गहरा दर्द दे दिया.

क्या है ये पूरा मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जुलाई को कानपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था. यहां कॉलेज बंक करके कार से घूमने के लिए निकले नाबालिग छात्रों ने मां-बेटी सवार स्कूटी को टक्कर मार दी थी. नाबालिग 12वीं का छात्र तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था और अचानक उसका कंट्रोल छूट गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटी 30 फीट दूर जाकर गिरीं और मौके पर ही महिला की मौत हो गई. दूसरी तरफ 13 साल की बच्ची जिंदगी और मौत से जूझ रही थी.

तेज रफ्तार ने कानपुर के परिवार की छीनी खुशियां

इस हादसे में एचडीएफसी बैंक में सीनियर मैनेजर अनूप मिश्रा ने अपनी पत्नी को खो दिया. यह पूरा परिवार कानपुर के बांके बिहारी इन्क्लेव में रहता था. जांच में पता चला कि नाबालिग छात्र हर दिन अपने पिता की कार स्कूल ले जाता था. हादसे वाले दिन वह अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्त के साथ गंगा बैराज घूमने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी नाबालिग कार चलाते हुए स्टंट कर रहा था.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज करके उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया है और उसके पिता के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. इस मामले का सीसीटीवी वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें तेज रफ्तार का कहर साफ देखा जा सकता है.

    follow google newsfollow whatsapp