UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में 13 मई को एक पत्रकार की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के पीछे अज्ञात अपराधियों का हाथ बताया जा रहा है. मृतक का नाम आशुतोष श्रीवास्तव था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
यूपी के जौनपुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, भूमाफिया और गोतस्करों पर खबर लिखना पड़ा भारी
स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव गोहत्या विरोधी मुद्दे पर खबरें लिख रहे थे. उन्हें कई बार गौ तस्करों से धमकियां मिल चुकी थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को भी दी थी.
ADVERTISEMENT
• 08:53 PM • 13 May 2024
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहगंज क्षेत्र के सर्किल ऑफिसर अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आशुतोष श्रीवास्तव सबरहद गांव के रहने वाले थे. सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे वह अपने घर से निकल कर इमरानगंज बाजार जा रहे थे. जौनपुर-शाहगंज मार्ग के पास अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक पत्रकार के परिवार ने बताया कि आशुतोष श्रीवास्तव ने एक महीने पहले शाहगंज पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पुलिस की लापरवाही से लोगों में गुस्सा फूट पड़ा.
स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव गोहत्या विरोधी मुद्दे पर खबरें लिख रहे थे. उन्हें कई बार गौ तस्करों से धमकियां मिल चुकी थीं, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को भी दी थी.
पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जौनपुर पत्रकार एसोसिएशन ने हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और मृतक पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण आशुतोष श्रीवास्तव की जान गयी.
ADVERTISEMENT