Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 4 साल के बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. घर की हालत देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब सबके मन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिर हैवान पिता ने अपने 4 साल के बेटे हिमांशु को क्यों मार डाला? वही बेटा जिसके लिए उसने 5 साल तक करीब 200 मंदिरों और पवित्र स्थलों पर प्रार्थना की थी.
जिस बेटे के लिए 5 सालों तक करीब 200 मंदिरों में मन्नतें मांगी थी, उसी को मारकर खूंटी पर लटकाया, फिर फंदे पर झूला बाप
Jhansi murder case: व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 4 साल के बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अब सबके मन में एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिर हैवान पिता ने अपने 4 साल के बेटे हिमांशु को क्यों मार डाला? वही बेटा जिसके लिए उसने 5 साल तक करीब 200 मंदिरों और पवित्र स्थलों पर प्रार्थना की थी.
ADVERTISEMENT
• 02:09 PM • 03 Jun 2024
घरेलू विवाद बना घटना का कारण
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक झांसी के पठौरिया इलाके में रहने वाले नीलेश साहू की शादी करीब 10 साल पहले प्रेमनगर की प्रियंका से हुई थी. शादी के 5-6 साल बाद उनके घर एक बेटा पैदा हुआ. नीलेश टैक्सी ड्राइवर था और शराब पीने का आदी था, जिसके चलते उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था. 29 मई को प्रियंका के भाई के बेटे का पहला जन्मदिन था, जिसमें शामिल होने के लिए प्रियंका अपने पति नीलेश और 4 साल के बेटे हिमांशु के साथ अपने मायके नैनागढ़ गई थी. जन्मदिन मनाने के बाद वह वापस ससुराल नहीं गई, जिसके चलते उसका अपने पति से झगड़ा होता था. गुस्से में नीलेश अपने बेटे को लेकर घर लौट आया.
बेटे और पत्नी की हत्या कर पति ने की खुदकुशी
1 जून को नीलेश अपने बेटे को लेकर फिर से नैनागढ़ स्थित अपने ससुराल गया. उस समय प्रियंका का भाई अपनी पत्नी को लेकर दूसरी बहन के घर गया हुआ था और प्रियंका के माता-पिता बेकरी में काम करने गए हुए थे. घर में कोई नहीं था. इसी दौरान प्रियंका और उसके पति नीलेश के बीच झगड़ा हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नीलेश ने अपनी पत्नी प्रियंका की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद भी नीलेश का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने 4 साल के बेटे हिमांशु की भी हत्या कर दी और शव को दीवार पर लगे हुक से लटका दिया. फिर उसने किचन में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जब प्रियंका का भाई मोनू घर लौटा तो उसने खौफनाक मंजर देखा और तुरंत अपने माता-पिता और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही एसएसपी झांसी समेत पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है.
पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता
महिला के परिवार का कहना है कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था. घटना वाले दिन भी उनमें झगड़ा हुआ था. पति पर शराब पीने और बदतमीजी करने का आरोप था. झगड़े के बाद परिवार ने तय किया था कि पति-पत्नी अलग-अलग रहें. इस फैसले के बाद पति गुस्से में अपने 4 साल के बच्चे को लेकर पठौरिया स्थित अपने घर चला गया. अगले दिन जब महिला के माता-पिता बाहर गए हुए थे, तो पति बच्चे को लेकर महिला के घर आया और पत्नी और बच्चे की हत्या कर खुद भी फांसी पर लटक गया.
ADVERTISEMENT