बांग्लादेशी बताकर झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ीं, हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से पीटा, पुलिस ने कहा कोई भी बांग्लादेशी नहीं था

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के लोगों ने झुग्गियों में रह रहे लोगों पर हमला किया और उन्हें लाठी-डंडों से पीटा. इन लोगों पर अवैध रूप से रहने और बांग्लादेशी होने का आरोप लगाया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने झुग्गियों में तोड़फोड़ कर आग भी लगा दी

तोड़फोड़ करते कार्यकर्ता. (Video Grab)

तोड़फोड़ करते कार्यकर्ता. (Video Grab)

• 05:09 PM • 10 Aug 2024

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के लोगों ने झुग्गियों में रह रहे लोगों पर हमला किया और उन्हें लाठी-डंडों से पीटा. इन लोगों पर अवैध रूप से रहने और बांग्लादेशी होने का आरोप लगाया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने झुग्गियों में तोड़फोड़ कर आग भी लगा दी. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बांग्लादेशी बताकर झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ीं

घटना गाजियाबाद के कवि नगर इलाके की है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ झुग्गी क्षेत्र में पहुंचे और वहां रहने वालों के साथ मारपीट की. इसके बाद उन्होंने झुग्गियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी.

जब इस घटना के बारे में हिंदू संगठन के लोगों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा है और महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है. उनका कहना था कि वहां के हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडों से पीटा

सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और 15-20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत दर्ज कराई है. FIR में उल्लेख किया गया है कि गुलधर रेलवे स्टेशन के पास फ्री होल्ड कॉलोनी के पीछे झुग्गी-झोपड़ी में लोग रह रहे हैं.

बता दें कि बांग्लादेश में हाल ही में हिंसा भड़कने के बाद हिंदू मंदिरों, घरों और व्यवसायों को निशाना बनाया गया. इस हिंसा में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी से जुड़े दो हिंदू नेताओं की मौत हो गई. इसके चलते शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा. ढाका में भी हिंसा के दौरान बड़ी संख्या में हिंदू सड़कों पर उतरे और सुरक्षा की मांग की. उन्होंने अपनी संपत्ति के नुकसान का मुआवजा भी मांगा. अमेरिका में भी हिंदुओं ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया.

    follow google newsfollow whatsapp