MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दर्दनाक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. यह घटना तब हुई जब बेटी, संजना, लव मैरिज करना चाहती थी, लेकिन उसका प्रेमी दूसरी जाति का था, जिसके कारण परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया. संजना छह महीने पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, लेकिन पुलिस ने उसे दो दिन पहले बरामद कर लिया और उसे उसके पिता को सौंप दिया.
छह महीने पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई थी, पुलिस ने लड़की को बरामद कर पिता को सौंपा, पिता ने कर दी हत्या
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दर्दनाक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. यह घटना तब हुई जब बेटी, संजना, लव मैरिज करना चाहती थी, लेकिन उसका प्रेमी दूसरी जाति का था, जिसके कारण परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया.
ADVERTISEMENT
• 02:51 PM • 17 Aug 2024
2 दिन पहले पुलिस ने पिता को सौंपी थी बेटी
ADVERTISEMENT
इस घटना के बाद संजना के भाई ने गुस्से में आकर उसके प्रेमी को जबरन बाइक पर बैठाकर कहीं ले गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं. यह मामला गिरवाई थाना क्षेत्र का है, जहां राधा कृष्ण प्रजापति की बेटी संजना प्रजापति का शिवपुरी के नरेंद्र नामक युवक से प्रेम संबंध था.
प्रेमी के साथ रहने की जिद, पिता ने की हत्या
पुलिस ने दो दिन पहले ही संजना को उसके पिता के हवाले किया था, लेकिन पिता ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की कि वह अपने प्रेमी को छोड़ दे और समाज के एक अन्य लड़के से शादी कर ले. परंतु, संजना ने अपने प्रेमी नरेंद्र के साथ ही रहने की जिद की. इस जिद के चलते पिता और बेटी के बीच बहस हुई. घटना के समय संजना की मां भी मौजूद थीं, जिन्होंने अपने पति को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को धक्का दे दिया और संजना को बेरहमी से पीटा. अंततः, पिता ने गुस्से में आकर संजना का गला साफी से घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या के बाद पिता पहुंचा थाने
इस भयावह घटना के बाद, संजना के पिता राधा कृष्ण प्रजापति खुद ही गिरवाई थाने पहुंच गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया. ग्वालियर के एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह वर्द्धमान ने बताया कि जैसे ही पुलिस को इस हत्या की जानकारी मिली, वे फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अन्य तथ्यों की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT