नकली दरोगा बनकर Full On वसूली कर रही थी, मेडिकल स्‍टोर पर खुल गई महिला 'दरोगा' की पोल, हुई गिरफ्तार

UP Police: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है, जहां बिहार की एक युवती फर्जी महिला पुलिसकर्मी बनकर पिछले छह महीनों से लोगों से पैसे वसूल रही थी.

CrimeTak

• 09:49 PM • 09 Jul 2024

follow google news

UP Police: पुलिस को देखते ही अक्सर लोग डर जाते हैं और इसी डर का फायदा अक्सर शातिर लोग उठा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है, जहां बिहार की एक युवती फर्जी महिला पुलिसकर्मी बनकर पिछले छह महीनों से लोगों से पैसे वसूल रही थी. वह पुलिसकर्मी का रौब दिखाकर लोगों को धमकाती और उनसे पैसे ऐंठती थी.

फर्जी दारोगा बनकर वसूली करने वाली 

पिछले छह महीनों से यह युवती खुलेआम फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों से वसूली कर रही थी, लेकिन आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पकड़ने जाने पर उसने साफ कहा कि पुलिस को देखते ही लोग आसानी से पैसे दे देते हैं. इसलिए उसने पुलिसकर्मी बनकर वसूली करना शुरू किया. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

निकल गई हेकड़ी- 'वदी' पहन गांठती थी रौब

यह मामला गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रोड का है, जहां के गुलहरिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज चौराहे के आस-पास पिछले कई महीनों से एक महिला पुलिस की वर्दी पहनकर आने-जाने वाले लोगों और वाहनों से वसूली करती थी. इस फर्जी महिला पुलिसकर्मी के साथ एक और महिला भी सहयोग करती थी, जो अक्सर कांस्टेबल की भूमिका निभाती थी. लोग उसे दारोगा समझकर चुप रह जाते थे. यह फर्जी पुलिसकर्मी छोटे चौराहों और ग्रामीण इलाकों में अपने शिकार खोजती और उनसे रुपये ऐंठती थी। धीरे-धीरे लोगों को उस पर शक होने लगा.

नागरिकों की निशानदेही पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोमवार को यह महिला फर्जी पुलिसकर्मी बनकर सरहरी चौकी के पास स्थित महाराजगंज चौराहे पर पहुंची. कुछ लोगों ने उसे देखकर पुलिस चौकी में शिकायत कर दी। चौकी इंचार्ज अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. असली पुलिस को देखते ही फर्जी पुलिसकर्मी वहां से भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस ने उसकी सच्चाई का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. अब वह जेल में है और लोगों को राहत मिली है कि एक शातिर ठग पुलिस के शिकंजे में आ गई.

    follow google newsfollow whatsapp